लंबित पोष्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की अंतिम तारिख 31 मार्च
सिवनी। गोंडवाना समय।
आयुक्त जनजातीय कार्य मध्य प्रदेश ने 10 मार्च 2021 दिन बुधवार को मध्य प्रदेश के समस्त सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य मध्य प्रदेश व समस्त जिला संयोजक जनजातीय कार्य मध्य प्रदेश निर्देश दिया है कि एमपीटीएएसएस पर लंबित पोष्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के एपलाई हेतु अंतिम तारिख 31 मार्च 2021 की गई है। शैक्षणिक सत्र 2018-19 एवं 2019-2020 के ऐसे विद्यार्थियों जिन्होंने पोस्ट मैट्रिक छात्रावृत्ति में कि न्हीं कारणों से एमपीटीएएसएस पोर्टल पर एपलाई नहीं कर सके हैं, वे 31 मार्च 2021 तक एपलाई कर सक सकते हैं। साथ ही यदि कोई तकनिकी समस्या होती है तो विभागीय हेल्प डेस्क के ईमेल आईडी पर मेल कर विभाग को अवगत कराना अनिवार्य होगा।