300 कोविड संभावित मरीजों की अब होगी रोज जांच
सिचनी। गोंडवाना समय।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी. मेशराम ने बताया कि वैश्विक महामारी के परिदृश्य में कोविड-19 के पॉजीटिव तथा एक्टिव मरीजों की संख्या में पुन: वृद्वि परिलक्षित हो रही है। साप्ताहिक प्रकरणों की संख्या माह फरवरी 2021 के द्वितीय सप्ताह में पाजिटिव केसेस की संख्या 1.3 प्रतिशत थी जो मार्च के द्वितीय सप्ताह में बढ़कर 4.3 प्रतिशत हो गई है।
यह गहन चिंता का विषय है अत: प्रदेश में कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु प्रदेश में आईआईटीटी (आईडेंटिफिकेशन, आईसोलेशन,टेस्टिंग तथा ट्रीटमेंट) कार्ययोजना के तहत कोविड-19 संक्रमण रोग को फैलने से रोका जाना तथा गंभीर मरीजो की मृत्यु दर मे कमी किए जाने हेतु शीघ्र पहचान तथा त्वरित उपचार की प्रक्रिया के पालन हेतु अब जिले में प्रतिदिन 300 जांच किए जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें 70 प्रतिशत (210) आरटीपीसीआर टेस्ट तथा 30 प्रतिशत(90) रैपिड एंटीजन टेस्ट से जांच किया जाना है।
उपरोक्तानुसार जिले में आरटीपीसीआर जांच हेतु सैंपल कनेक्शन- जिला चिकित्सालय 25, लखनादौन 25, गोपालगंज 30, कुरई 20, छपारा 20, बरघाट 25, केवलारी 20, घंसौर 25, धनौरा 20 तथा रैपिड एंटीजन टेस्ट हेतु सभी संस्थाओ से 10-10 सैंपल कलेक्शन का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रकार जिले में कुल आरटीपीसीआर जांच 210 तथा रैपिड एंटीजन टेस्ट 90 किया जावेगा।