1912 में शिकायत दर्ज कराने के बाद नहीं सुन रहे विद्युत विभाग के अधिकारी
अजय नागेश्वर संवाददाता
उगली। गोंडवाना समय।
तहसील केवलारी के अंतर्गत कार्यालय कनिष्ठ यंत्री विद्युत सेवा केंद्र म.प्र.रा. विद्युत मंडल उगली के अंतर्गत आने वाले ग्राम खामी के श्री नंदकिशर आत्मज मिश्रीलाल नागेश्वर जिनका सर्विस क्रमांक 584414-90-4-32338 है। उन्होंने 2 मार्च 2021 को मीटर से चिंगारी निकलने पर सर्विस वायर बदलने के लिए पावर हाउस उगली में शिकायत दर्ज करवाने गए तो विभाग के कर्मचारी अधिकारियों ने कहा अब यहां पर शिकायत दर्ज नहीं होती आप 1912 में कंप्लेंट दर्ज करवा दीजिए।
2 के बाद 11 मार्च को पुन: किया शिकायत
विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा दिये गए मार्गदर्शन के आधार पर 2 मार्च 2021 को श्री नंदकिशोर नागेश्वर के द्वारा 1912 में कॉल लगाकर मीटर से चिंगारी निकलने एवं सर्विस वायर बदलवाने के लिए शिकायत दर्ज करवाया था। वहीं 4 दिन बीत जाने के बाद भी शिकायत का निराकरण नहीं हुआ तो गुस्से में उन्होंने शिकायत ही बंद करवा दिए। श्री नंदकिशोर नागेश्वर के द्वारा 11 मार्च 2021 को पुन: शिकायत दर्ज करवाई गई जिसका शिकायत नंबर213-5116 है लेकिन 3 दिन बीतने के बाद भी अब तक लाइन सुधारक नहीं पहुंचे।