Type Here to Get Search Results !

राशन दुकान 146 ग्राम पंचायतो में खोलने के लिये आॅनलॉइन आवेदन आमंत्रित

राशन दुकान 146 ग्राम पंचायतो में खोलने के लिये आॅनलॉइन आवेदन आमंत्रित 

राशन दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में खोली जायेगी नवीन उचित मूल्य दुकान 


सिवनी। गोंडवाना समय। 

शासन के निदेर्शानुसार जिले में राशन दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान खोले जाने की कार्यवाही 15 अप्रैल 2021 तक पूर्ण किया जाना है। वर्तमान में सिवनी जिले में 635 ग्राम पंचायतों के विरूद्ध 146 ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान खोला जाना शेष है। उपरोक्त निदेर्शों के पालन में जिले में दुकान विहीन ग्राम पंचायतों केलिये www.rationmitra.nic.in  पोर्टल के माध्यम से 13 अप्रैल 2021 तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। विकासखंडवार दुकान विहीन पंचायतों का विवरण इस प्रकार है। 

सिवनी जनपद में इन पंचायतों में खुलेंगी राशन दुकान 

जनपद सिवनी में बगलई, बम्हनी (गोपालगंज)  बम्होड़ी, भंडारपुर, भटेखारी, भाटीवाड़ा, भोमाटोला, चन्दनवाडाखुर्द, छिंदग्वार, ढेका, डोकररांजी, दुगली, डयूटी, इंदावाड़ी, जमुनिया (बांकी),  जमुनिया (फुलारा),  जुरतरा (बांकी)  जुरतरा (कान्हीवाड़ा)  कमकासुर, कटिया, खैरी (बम्हनी)  खामखरेली, खमरिया. (मानेगांव), खिरखिरी, कोठिया, लोनिया, मोरडोंगरी, मुंडरई, मुंडरईखुर्द (छतरपुर) मुंडरई (भोमा) परासिया, पौंडी, पुसेरा, सालीवाड़ा, सालीवाडा (थनवाई), संगई, सिमरिया, उमरिया, समनापुरमाल, सिंघोडी, सीतापुर, सोनाडोंगरी, थॉवरी (हिनोतिया) शामिल है। 

बरघाट जनपद में इन पंचायतों में खुलेंगी राशन दुकान 

जनपद बरघाट में आमगांव, अंखीवाडा, अतरा, भीमपाठा, बोरीखुर्द, बुढेनाकला, गोकलपुर, गोडेगांव, गुदमा, खूट, जावरकाठी, कांचना, कन्हरगांव, केकड़ई, खुरसीपारकला, मगरकठा, मानेगांवखुर्द, मानेगांवकला, मउ, मोहगांव, पखारा, पनवास, पौनारकला, पिंडरईखुर्द, पिपरिया, साल्हे, साल्हेकला, शक्ला, सिंगपुर, तिघरा पंचायत शामिल है। 

केवलारी व छपारा में जनपद में इन पंचायतों में खुलेंगी राशन दुकान 

जनपद केवलारी में बागडोंगरी, बनाथर, बावली, बेलगांव, भरवेली, बिनेकी, चिखली, दुरेंदा, ग्वारी (ब)  ग्वारी (र), जेवनारा, झगरा, खरसारू, खामी, मलारी, मैरा, नेवरगांव, पांजरा, परासपानी, पुंगार, पुतर्रा, सारसडोल, सरेखा (पां), सुकतरा टाली, उगदीवाडा, तिंदुआ जनपद पंचायत केवलारी में शामिल है। वहीं जनपद पंचायत छपारा में सकुरा (घुंघसा), बवैया, सुमरी (भी) गंगईरैयत, प्रतापगढ़, गोरखपुर (अ) इमलीपठार, केवलारी, तुलफ रै. खमरिया, पौडी, इमलिया रै. शामिल है। 

लखनादौन व धनौरा जनपद में इन ग्राम पंचायतों खुलेंगी राशन दुकान 

जनपद लखनादौन में आमई, बटका, भरगा, छिरारू डोंगरगांव, थांवरी, केवलारी, मड़ई, मोहगांव, (धूमा), सहजपुरी, आमई (बीबी), बम्होड़ी, चुरका, जमुआ, करनपुर, रैयत, मोहगांवखुर्द, बंधा, भजिया, छपारा, डाला धपारा, सोहागपुर झामरमाल, करछुआई खूबीरैययत, मलखेड़ा, रायचोर। जनपद धनौरा में हरई, झलवानीमाल, ग्वारी, बारागोर, मठदेवरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

ये संस्थायें होंगी पात्र 

नवीन उचित मूल्य दुकान आवंटन हेतु म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण ) आदेश 2015 में वर्णित प्रावधानों के तहत ये संस्थायें पात्र होगी। (अ) म.प्र. सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 10 की उपधारा (1) के अंतर्गत वगीर्कृत सोसायटी (1) उपभोक्ता सोसायटी (2) विपणन सोसायटी (3) उत्पादक सोसायटी (4) बहुप्रयोजन सोसायटी। (ब) महिला स्व-सहायता समूह (स) संयुक्त वन प्रबंधन समिति। शासन के निदेर्शानुसार न्यूनतम एक तिहाई उ.मू.दु. महिला स्वसहायता समूहों को आवंटित किया जाना है। दूकानों का आवंटन संस्थाओं के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत ही आवंटित की जायेगी। विस्तृत दिशा निर्देश www.rationmitra.nic.in  पोर्टलमें अवलोकन करें।   

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. ग्राम पंचायत मुकरई खुर्द जिला सिवनी तहसील सिवनी मध्य प्रदेश

    ReplyDelete