Type Here to Get Search Results !

14 महीने बीत गए बोर हुए लेकिन अब तक नहीं लग पाया सरकारी हैंडपंप

 14 महीने बीत गए बोर हुए लेकिन अब तक नहीं लग पाया सरकारी हैंडपंप

आधा किलोमीटर दूर से पानी लाने के लिए मजबूर ग्रामीण
7-8 सालों से कर रहे हैं सरकारी हैंडपंप का इंतजार 


अजय नागेश्वर संवाददाता
उगली। गोंडवाना समय।

तहसील केवलारी के अंतर्गत ग्राम पंचायत खामी के वार्ड नंबर 11 में ताराचंद सोनी के घर के सामने  लगभग 14 महीना पहले सरकारी हैंड पंप लगाने के लिए बोरिंग किया गया था फिर लगभग 6 महीने बाद आकर पाइप डाला गया चार पाईफ डली और पांचवें नंबर की पाइप जाकर रुक गई। अधिकारियों ने कहा बोर खसल गया है, कुछ दिनों बाद आकर फिर से बोर करना पड़ेगा और अब लगभग 14 महीने बीत गए अब तक पीएचई विभाग की नींद नहीं खुली।

पीएचई विभाग कर रहा है लापरवाही


ग्राम पंचायत खामी के द्वारा अनेकों बार वार्ड नंबर 11 में खिसले हुए बोर में पुन: बोर करवाने हेतु अवगत कराया गया लेकिन पीएचई विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है। वार्ड नंबर 11 के लोग  िपछले सात-आठ सालों से सरकारी हैंडपंप का कर रहे थे इंतजार बोर हुआ और खसल भी गया वार्ड नंबर 11 के वासियों का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। गोंडवाना समय संवाददाता ने वार्ड नंबर 11 की महिलाओं से बात किए तो उन्होंने कहा सर पानी भरने में ही बीत गई आधी से ज्यादा जिंदगी। अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि आखिर पीएचई विभाग कब नींद से जागेगा ?

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.