13 कोरोना पॉजिटिव केस मिले
सिवनी। गोंडवाना समय।
आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में जांच हेतु कोविड-19 के 243 तथा अभी तक 74224 सैंपल लिए गए।
जिसमें आरटीपीसीआर के 162 सैंपल तथा रैपिट एंटीजन टेस्ट के 81 सैंपल तथा अभी तक क्रमश: 46769 तथा 27455 सैंपल लिए गए ।
1670 पॉजिटिव केस मिले
आरटीपीसीआर सैंपल की जांच में कोई भी पॉजिटिव नही मिला तथा अभी तक 1220 केस पॉजिटिव मिले। इसी प्रकार रैपिड में 24 मार्च 2021 को 13 तथा आज दिनांक तक 450 पॉजिटिव मिले। इस प्रकार जिले में आज कुल 13 तथा आज दिनांक तक 1670 पॉजिटिव केस मिले।
1626 मरीज ठीक हुए
कोरोना उपचार पश्चात आज 2 केस तथा आज दिनांक तक 1626 मरीज ठीक हुए । वर्तमान में एक्टिव कोरोना मरीज पॉजिटिव की संख्या 13 तथा अभी तक 34 है। इसी प्रकार डीसी एचसी में एक्टिव केस भर्ती 3 तथा आज दिनांक तक 8। होम आईसोलेशन एक्टिव केस 10 तथा आज दिनांक तक 26 केस है।