Type Here to Get Search Results !

गोंडी धर्म सबसे प्राचीन धर्म है, आदिवासी समाज ही इस धरती का प्रथम व्यक्ति है और प्रकृति को मानने वाला है

 गोंडी धर्म सबसे प्राचीन धर्म है, आदिवासी समाज ही इस धरती का प्रथम व्यक्ति है और प्रकृति को मानने वाला है

गोंडी धर्म संस्कृति की रक्षा करना एवं आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना हम सब का है कर्तव्य 


सिवनी/कुरई। गोंडवाना समय।

गोंड समाज महासभा के तत्वाधान में गोंडी धर्म, भाषा, संस्कृति, आदि विषयों पर उद्बोधन एवं मनमोहक गोंडी सांस्कृतिक नृत्य के साथ फड़ापेन स्थापना कार्यक्रम कुरई ब्लॉक के ग्राम पिण्डरई में 13 मार्च 2021 को संपन्न हुआ ।

गोंडी धर्म ही समस्त धर्मों की जननी है


जनजाति बाहुल्य ब्लॉक कुरई के ग्राम पिण्डरई में गोंड समाज महासभा के तत्वाधान में गोंडी धर्म, साहित्य, संस्कृति, प्रकृति शक्ति बड़ा देव झंडा पूजन सम्मलेन गोंड समाज महासभा ग्राम कमेटी ग्राम पिंडरई तह. कुरई जिला सिवनी के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में गोंडी धर्म, संस्कृति पर चर्चा करते हुए कहा कि गोंडी धर्म सबसे प्राचीन धर्म है और आदिवासी समाज ही इस धरती का प्रथम व्यक्ति है और प्रकृति को मानने वाला है। गोंडी धर्म प्राकृतिक धर्म (गोंडी धर्म) ही समस्त धर्मों की जननी है। आज गोंडी धर्म संस्कृति की रक्षा करना एवं आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना हम सब का कर्तव्य है। 

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद



कार्यक्रम के मुख्यातिथि तिरुमाल गुलजार सिंह मरकाम गोंडवाना समग्र क्रांति के संयोजक, तिरुमाल कमल मर्सकोले गोंड समाज महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष, तिरुमाल चित्तौड़ सिंह कुशराम जिला अध्यक्ष गोंड समाज महासभा सिवनी, तिरुमाल नरेश वरकडेÞ वरिष्ठ समाजसेवी, तिरुमाल अशोक सिरसाम जिला कोषाध्यक्ष, तिरुमाल ब्रज सिंह उईके जिला सचिव, तिरुमाल सोन शाह मरावी नगर सचिव सिवनी, तिरुमाल शेर सिंह उईके ब्लॉक अध्यक्ष सिवनी, तिरुमाल बेनीराम इनवाती वरिष्ठ समाज सेवी, तिरुमाल कुमान सिंह वरकड़े वरिष्ठ समाज सेवी, तिरुमाल सुरेश उइके बरघाट गोंड समाज महासभा ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष बरघाट, तिरुमाल धनराज कवेर्ती गोंड समाज महासभा कुरई ब्लाँक अध्यक्ष, तिरू.सुंदर लाल उइके ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष, तिरु. बेनीप्रसाद धुर्वे उपाध्यक्ष  गोंड समाज महासभा कुरई, तिरुमाल नरेश गोनगे कोषाध्यक्ष गोंड समाज महासभा कुरई, तिरु. संजय कर्वेति सह सचिव, तिरु.अशोक चिर्राम सर्किल कमेटी पिण्डरई, तिरुमाल राजेश वरकडे़  सर्किल कमेटी अध्यक्ष  िपण्डरई, तिरु. करुण मसराम समाज सेवी, तिरुमाल राज कंगाली गोंड समाज महासभा युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक सचिव बरघाट, तिरुमाल चन्द्रभान सिंह मर्सकोले गोंड समाज महासभा ग्राम कमेटी अध्यक्ष कटंगटोला मलारा, तिरुमाल किशोर वरकड़े सरपंच ग्राम पिंडरई, तिरुमाल लक्ष्मीचंद भलावी सरपंच पीपरवानी, तिरूमाय ज्योति करवेती सरपंच ग्राम जटामा, तिरुमाय सुभद्रादेवी तुमड़ाम अध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (महिला मोर्चा), अनिल गोनगे ब्लाँक अध्यक्ष (गोंगपा)एवं गोंड समाज के जेस्ट श्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.