अनुपस्थित प्राचार्यों पर 1 दिन का अवैतनिक करने की हुई कार्यवाही
जिला शिक्षा अधिकारी ने वार्षिक परीक्षा परिणाम बढ़ाये जाने ली समीक्षा बैठक
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिला शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में वार्षिक परीक्षा परीणाम बढ़ाये जाने हेतु विकासखंडबार प्राचार्यों की समीक्षा बैठक 15 मार्च 2021 को आयोजित की गई।
वहीं समीक्षा बैठक के दौरान विद्यालयबार अर्द्धवार्षिक परीक्षा परीक्षा परिणाम की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान प्राता: 9 बजे से सायं 5 बजे तक शाला का संचालन, शाला में छात्रा की नियमित उपस्थिति, माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा उपलब्ध नवीन ब्लू प्रिंट एवं प्रश्न बैंक के द्वारा अध्यापन कार्य, डी व ई ग्रेड के बच्चों की निदानात्मक कक्षायें आयोजित करने एवं सभी प्राचार्यों को परीक्षा परिणाम बेहतर लाने हेतु अपने शाला की कार्ययोजना तैयार कर शिक्षण कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
कोविड-19 टीकाकरण का व्यापक प्रचार-प्रचार करें
समीक्षा बैठक के दौरान कोविड-19 टीकाकरण हेतु बीएलओं शिक्षकों एवं छात्रों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक् में अनुपस्थित शासकीय उ.मा.वि. मेहरापिपरिया, शासकीय हाईस्कूल झीलपिपरिया, शास.हाईस्कूल गोरखपुर, शास.हाईस्कूल छतरपुर के प्राचार्यों को कारण सूचना पत्र जारी करते हुये एक दिन का अवैतनिक करने की कार्यवाही की गई। समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सहित कार्यालय के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।