रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थापित करने जयस ने सौंपा ज्ञापन
बिछुआ/छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।
जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के द्वारा बिछुआ में तहसीलदार श्री दिनेश उइके को वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थापित करवाने के लिए ज्ञापन दिया गया। जिसमे जयस ब्लॉक अध्यक्ष शिवांक टेकाम ने बताया कि बिछुआ ब्लॉक जो कि आदिवासी ब्लॉक है। इसके साथ ही तहसील मुख्यालय बिछुआ में होने के कारण सभी क्षेत्र से हमारे आदिवासी भाई यहाँ आते है परंतु उन्हें हमारे महापुरुषों की यहाँ एक भी प्रतिमा दिखाई नहीं देने के कारण वे अत्यंत दुखित होते है। वहीं बिछुआ नाम का सिर्फ आदिवासी ब्लॉक बन के रह गया है लेकिन आदिवासियों से संबंधित पहचान प्रेरणादायक प्रतीक के नाम पर कुछ नहीं है।
आदिवासी के बजट लैप्स न होकर समय पर किया जाये सदुपयोग
जयस द्वारा इसलिय सरकार, शासन-प्रशासन का ध्यानकर्षण कराने के लिये ज्ञापन सौंपा गया है। वहीं जैसा कि बिछुआ आदिवासी ब्लॉक होने के कारण यहाँ आदिवासी बजट का जो फंड आता है वह आदिवासी के विकास, कल्याण आदि पर खर्च नही हो पाता है और लेप्स हो जाता है। इसलिए आदिवासियों व आदिवासी ब्लॉक के लिये आने वाले बजट का सदुपयोग समय पर हो इस पर सरकार, शासन प्रशासन संवेदनशीलता के साथ ध्यान देकर संज्ञान लेवे।
ज्ञापन सौंपते समय ये रहे मौजूद
ज्ञापन देते समय बिछुआ जयस ब्लॉक अध्यक्ष शिवांक टेकाम, मोहखेड़ ब्लॉक अध्यक्ष रविन्द्र परतेती, मीडिया प्रभारी दिनेश परतेती, छात्र ब्लॉक उपाध्यक्ष राजा उइके, रामचरण धुर्वे, मोहन धुर्वे, रोहित उइके, राहुल धुर्वे, रमेश परतेती, ललित धुर्वे, रतिराम धुर्वे, आनद तेकाम, रोहित धुर्वे, मनेश परतेती आदि मौजूद रहे।