महाकौशल एवं जनजाति क्षेत्र के लोग रेल संचालन ना होने के कारण बुरी तरह परेशान एवं उनका जन जीवन हो रहा प्रभावित
जबलपुर से मंडला, गोंदिया के बीच पैसेंजर ट्रेन एवं गोंडवाना एक्सप्रेस चलाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
कमलेश गोंड राष्ट्रीय संवाददाता
नैनपुर। गोंडवाना समय।
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के द्वारा जबलपुर से मंडला, गोंदिया के बीच पैसेंजर ट्रेन एवं गोंडवाना एक्सप्रेस चलाने की मांग को लेकर प्रबंधक रेल मंडल नागपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर डिविजन को ज्ञापन सौँपा गया। ज्ञापन में मांग करते हुये मंडला जिले के गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन के समस्त सदस्य एवं क्षेत्र की जनता की से निवेदन किया गया कि विगत मार्च 2020 से नैनपुर से जबलपुर के बीच में पैसेंजर ट्रेन बंद है एवं जबलपुर से गोंदिया के बीच में नया ट्रैक कंप्लीट हो जाने के बाद भी अभी तक इस ट्रेन इस रूट पर किसी नई पैसेंजर ट्रेन का संचालन नहीं हो रहा है, जबकि देश में सभी मंडलों के ट्रेनें जनता के आवागमन के लिए चालू कर दी गई हैं लेकिन इस क्षेत्र के लोग रेल सेवा से अछूते हैं। इस महाकौशल एवं जनजाति क्षेत्र के लोग रेल संचालन ना होने के कारण बुरी तरह से परेशान एवं उनका जीवन प्रभावित हो रहा है।
प्रबंधक रेल मंडल नागपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर डिविजन के समक्ष 5 बिंदुओं पर रखी जनहित की मांग
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया है कि जबलपुर से गोंदिया के बीच में नई पैसेंजर ट्रेनों का संचालन करने की अनुमति प्रदान की जाए जिससे इस क्षेत्र के लोगों को रेल सेवा के आवागमन का लाभ मिल सके। इसके साथ ही ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि ट्रेन नंबर 22181/22182 जो वर्तमान में हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर के मध्य चलती है इसका विस्तार कर हजरत निजामुद्दीन से नैनपुर बालाघाट गोंदिया होकर चलाया जाए, इसके साथ ही दूसी मांग में रीवा से नागपुर व्हाया नैनपुर-गोंदिया होकर ट्रेन को जल्द चलाया जाए, इसके साथ ही ज्ञापन में तीसरे बिंदु की मांग पर नई ब्राडगेज लाइन पर नई ट्रेन को चलाने की अनुमति रेलवे बोर्ड प्रदान करे, यह ट्रेन रीवा से इतवारी (नागपुर) के लिए शीघ्र ही प्रारंभ की जाए इस सम्बन्ध में रेलवे बोर्ड ने भी अपनी मंजूरी दे दी है, ज्ञापन में आगे चौथे बिंदु पर मांग करते हुये इस ट्रेन के नव निर्मित नैनपुर मार्ग पर चलने से इस क्षेत्र के रेल यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा, वहीं ज्ञापन में पांचवे बिंदु में जबलपुर से चंद्रपुर के लिए जो ट्रेन को मंजूरी दी गई है उसे तत्काल इस क्षेत्र के लोगों के लिए चलाई जावे। वहीं ज्ञापन की प्रतिलिपि श्रीमान उपमंडल सहायक अभयन्ता, श्रीमान प्रबंधक रेलमंडल नागपुर, श्रीमान महाप्रबंधक रेलमंडल बिलासपुर व रेल मंत्री रेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर प्रेषित की गई है।