जीएसयू मंडला ने छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान कराने सौंपा ज्ञापन
मंडला। गोंडवाना समय।
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन गढ़ मंडला द्वारा 15 फरवरी 2021 दिन सोमवार को गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला अध्यक्ष ब्रजेश धुर्वे, जिला महासचिव श्री राकेश भवेदी, जिला संयोजक श्री दिनेश गोंड एवं समस्त आर डी कॉलेज मंडला की छात्र _छात्राओं की उपस्थिति में महामहिम राज्यपाल के नाम से कलेक्टर के माध्मय से 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया।
विद्यार्थियों के हित में ये रखी मांग
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में जनजाति क्षेत्रों में संचालित छात्रावासों को पुन: संचालित किए जाने की मांग की है। वहीं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई के वार्षिक शुल्क व छात्रावास से संबंधित मांग की गई है। वहीं ज्ञापन में मंडला जिले में संचालित सभी शासकीय शैक्षणिक संस्थानों में अधिकारियों कर्मचरियों द्वारा जनजातीय छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है इससंबंध में भी कार्यवाही की मांग की गई है। समस्त महाविद्यालय के स्नातक, स्नात्तकोतर स्तर के विद्यार्थियों की छात्रवृति से संबंधित समस्या से समाधान हेतु अवगत कराया गया है। वहीं मण्डला जिले के समस्त विद्यालयों के जनजातीय छात्र छात्राओं को विगत दो वर्षों से छात्रवृति प्राप्त नहीं होने पर समाधान कराकर छात्रवृत्ति प्रदान करने की मांग की गई। इन सभी मांगों को लेकर गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है।