दो इंजीनियर और एक लाइनमैन निलंबित
भोपाल। गोंडवाना समय।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर भोपाल संभाग के बैरागढ़ उप संभाग में पदस्थ सहायक प्रबंधक (प्रभारी प्रबंधक) अशोक कुमार जैन, विद्युत वितरण केंद्र ईंटखेड़ी में पदस्थ सहायक प्रबंधक श्री विनोद पाटिल और लाइन परिचालक श्री कामता प्रसाद शर्मा को कार्यों में अनियमितता के कारण निलंबित कर दिया गया है।
सहायक प्रबंधक श्री जैन को ईंटखेड़ी विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत अस्थाई कनेक्शन दिए जाने के पर्यवेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है। सहायक प्रबंधक श्री पाटिल और लाइन परिचालक श्री शर्मा को कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं अनियमितता करने के कारण निलंबित किया गया है। उल्लेखनीय है कि ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने सुबह रासलाखेड़ी पहुँचकर बगैर विद्युत कनेक्शन के विद्युत बिल देने की जानकारी ली थी। उन्होंने अनियमितता करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश मौके पर ही दिए थे।