कलेक्टर ने भू-माफिया पर अभियान चलाकर शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने दिये निर्देश
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कलेक्टर डॉ फटिंग ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक
सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने शुक्रवार 5 फरवरी 2021 को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
उन्होंने राजस्व न्यायालय वार लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राकृतिक आपदा के राहत प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
सीएम हेल्पलाईन में लंबित प्रकरणों का करें त्वरित निराकरण
कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदारों को शासन की मंशानुरूप भू माफिया पर अभियान चलाकर शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के निदेश देने के साथ ही राजस्व वसूली में भी तेजी लाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन में लंबित प्रकरणों सहित अन्य विषयों में चर्चा कर इनके त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।