Type Here to Get Search Results !

सहायक आयुक्त निरीक्षण पर पहुंचे तो देवगांव में अनुपस्थित मिले प्राचार्य विजय आनंद कुल्हाड़े

सहायक आयुक्त निरीक्षण पर पहुंचे तो देवगांव में अनुपस्थित मिले प्राचार्य विजय आनंद कुल्हाड़े 

सहायक आयुक्त ने देवगांव एवं गनेशगंज विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

परीक्षा परिणाम कम आने पर विषय शिक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी 


सिवनी। गोंडवाना समय। 

कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निदेर्शानुसार शासकीय विद्यालयों में आगामी वार्षिक बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु सतत मॉनिटरिंग किये जाने के निदेर्शों के परिपालन में सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग सिवनी श्री एस.एस. मरकाम द्वारा विगत 4 फरवरी 2021 को वि.ख.छापारा के शासकीय हाईस्कूल देवगांव का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य श्री विजय आनंद कुल्हाड़े अनुपस्थित पाये गये। जबकि वर्तमान में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं संचालित है। 

प्राचार्य द्वारा आदर्श प्रश्न पत्रों को डाउनलोड कर वितरण नहीं कराया गया


सहायक आयुक्त श्री एस एस मरकाम द्वारा किये गये औचक निरीक्षण के दौरान शासकीय हाईस्कूल देवगांव में यह पाया गया कि प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को जिलास्तर से उपलब्ध कराये गये गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान के आदर्श प्रश्न पत्रों को डाउनलोड कर वितरण नहीं कराया गया। विगत वर्ष संस्था का बोर्ड परीक्षा परिणाम 48 प्रतिशत था तथा सामाजिक विज्ञान विषय का परीक्षा परिणाम 22 प्रतिशत आने पर संबंधित विषय शिक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी किये जाने के निर्देश अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा दिये गये।

गनेशगंज विद्यालय में शत प्रतिशत परिणाम लाने दिये निर्देश 


सहायक आयुक्त श्री एस एस मरकाम द्वारा किये गये औचक निरीक्षण के दौरान विकासखंड लखनादौन के शास.उ.मा.वि.गनेशगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान आगामी बोर्ड परीक्षा परिणाम के सुधार हेतु कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12वीं के विषय शिक्षकों से चर्चा की गई। विषय शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम हेतु विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये गये। बोर्ड परीक्षा में गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय के शिक्षकों को बेहतर तरीके से विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराने के निर्देश दिये गये। प्राचार्यो को बोर्ड परीक्षा 2021 में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने हेतु अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिये गये।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.