जनपद पंचायत छपारा में सूचना के अधिकार की उड़ा रहे धज्जियां, खाली देते है पावती
सिवनी। गोंडवाना समय।
पादर्शिता लाने के लिये सरकार कितने ही कानून व अधिनियम बना ले परंतु उसे क्रियान्वित करने वाले शासकीय कार्यालयों में बैठे अधिकारी व कर्मचारी उनकी धज्जियां उड़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ते है। सूचना के अधिकार के तहत जानकारी के लिये जनपद पंचायत छपारा में आवेदन लगाने पर वहां के संबंधित कर्मचारी सूचना के अधिकार का आवेदन लेने के बाद पावती खाली देते है। आवेदक को कहते है आप ही स्वयं भर लेना। जबकि सूचना के अधिकार के तहत आवेदन लेने के पश्चात सूचना के अधिकार के तहत जानकारी कब व किस दिनांक को दी जायेगी इस संबंध में दिनांक उल्लेखित किया जाता है।
ये मेरा काम नहीं तुम खुद ही पावती में लिख लो
जनपद पंचायत छपारा में सूचना के अधिकार को लेकर अधिकारी कर्मचारी गंभीर नहीं है। आवेदकों के साथ अभद्रतापूर्वक व्यवहार भी किया जाता है। वहीं जब संबंधित कर्मचारी से खाली पावती देने को लेकर इस संबंध में आवेदक ने लिखकर देने को कहा था संबंधित कर्मचारी ने सीधे कहा कि ये मेरा काम नहीं है, तुम खुद ही लिख लो वहीं यह भी कहते है कि मैंने खाली पावती दिया हंूं तुम्हे जहां मेरी शिकायत करना हो कर दो, इसका मतलब यह है कि जनपद पंचायत छपारा में अधिकारी की अनदेखी के चलते कर्मचारी सूचना के अधिकार अधिनियम की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है।