सूदखोर व चिटफंड से संबंधित शिकायतों के लिये पुलिस थाना व चौकी में दे आवेदन
सिवनी। गोंडवाना समय।
पुलिस प्रशासन सिवनी द्वारा जिले के समस्त नागरिकों को सूचित किया गया है कि 7 फरवरी 2021 को जिले के समस्त पुलिस थाना चौकी में शाम तक सूदखोर व चिटफंड से संबंधित शिकायतों के संबंध में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
पूर्व में दी शिकायतों पर चल रही कार्यवाही, दोबारा न करें आवेदन
पुलिस प्रशासन द्वारा सिवनी जिले के समस्त नागरिकों को सूचित करते हुये कहा गया है कि जो भी व्यक्ति सूदखोर/ चिटफंड के संबंध में शिकायत करना चाहता है, वह अपना आवेदन आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित पुलिस थाना/ पुलिस चौकी में जाकर दे सकते हैं। वहीं पूर्व में जिन व्यक्तियों द्वारा शिकायत दर्ज की गई है वह दोबारा आवेदन ना करें, उनकी शिकायत पत्रों पर कार्यवाही चल रही है।