शिक्षा एवं जागरूकता की ओर अग्रसर करने से ही समाज का उत्थान संभव-किशनलाल नागलकर
नुन्हारिया मेहरा समाज का प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।
नुन्हारिया मेहरा समाज विकास समिति का प्रदेश स्तरीय नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह गुरूवार 11 फरवरी 2021 को समता बौद्ध विहार अम्बेडकर नगर छिंदवाडा में मुख्य अतिथि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता दिमाक सिंह कोलारे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत भारत रत्न सामाजिक प्रेरणा स्रोत बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
निर्वतमान अध्यक्ष दशरथ सरनकर शाल श्रीफल किया सम्मानित
निर्वतमान अध्यक्ष दशरथ सरनकर को शाल-श्रीफल से उनके द्वारा समाज में किए गए कार्य पर सम्मानित करते हुये उन्हें विदाई दी गई। कार्यक्रम अध्यक्ष दिमाक सिंह कोलारे ने समस्त पदाधिकारियो को सामाजिक कर्तव्यों की शपथ ग्रहण करवाई। समाज की नवनिर्मित मनोनीत समिति के समस्त पदाधिकारियों ने अपने कर्तव्य एवं कार्यों की शपथ ग्रहण कर समाज के विकास और उत्त्थान का संकल्प लिया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल नागलकर, उपाध्यक्ष अतरलाल कोलारे, सचिव संजय, सहसचिव कोमलप्रसाद भावरकर, कोषाध्यक्ष उमाशंकर वस्त्राने, सदस्य संतोष मस्तकार व टंटीराम रामटेके एवं वरिष्ठ सदस्य शामिल हुए।
अपने कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी दी
निर्वतमान अध्यक्ष दशरथजी सरनकर द्वारा नवगठित समिति के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और अपने कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी दी। अध्यक्ष किशनलाल नागलकर ने समाज को शिक्षा की ओर अग्रशर कर सामाजिक कुरीतिओं को समाप्त कर समाज उत्थान में अपनी पूर्ण सहभागिता प्रदान करने की बात कही। उपस्थित वरिष्ठ सदस्यों ने समाज उत्थान के लिए अपने-अपने विचार रखे । शपथ ग्रहण समारोह में समाज के गणमान्य सदस्य शिवप्रसाद भावरकर, हेमराज बुनकर, राधेलाल भावरकर, देवराव बुनकर, मंगलप्रसाद भावरकर, रविभाऊ झोड़, कांता प्रसाद पटेलिया आदि उपस्थित रहे।