Type Here to Get Search Results !

कोटवार साथियों की कोरोना संकट के समय व शासन के कार्यों में रही अग्रणी भूमिका-प्रभात मिश्रा

कोटवार साथियों की कोरोना संकट के समय व शासन के कार्यों में रही अग्रणी भूमिका-प्रभात मिश्रा 

तहसीलदार प्रभात मिश्रा के स्थानांतरण पर कोटवार संघ ने दी यादगार विदाई 


सिवनी। गोंडवाना समय। 

तहसीलदार श्री प्रभात मिश्रा के स्थानांतरण होने पर कोटवार संघ द्वारा उन्हें यादगार के रूप में हमेशा याद रखी जाने विदाई दी गई। कोटवार संघ के जिला अध्यक्ष श्री मनोज मेश्राम ने जानकारी देते हुये बताया कि शासन की महत्वपूर्ण ग्राम कोटवार और तहसीलदार श्री प्रभात मिश्रा का विभागीय कार्य के प्रति हमेशा समन्वय के साथ ग्राम कोटवारों को मागदर्शन देने वाला रहा है।


कोटवार संघ के द्वारा तहसीलदार श्री प्रभात मिश्रा जी को यादगार के रूप में सिवनी जिला कोटवार संघ के द्वारा राधा कृष्ण की फ्रेमयुक्त फोटो, शाल श्री फल से सम्मानित कर विदाई दी गई। 

कोटवारों के हित, गरीब वर्ग, पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने का हमेशा किया प्रयास 


कोटवार संघ के द्वारा विदाई कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार श्री प्रभात मिश्रा ने कहा कि मेरे ग्राम कोटवार साथियों ने कोरोना संकट, राजस्व विभाग के कार्य, शासन के निर्देशानुसार होने वाले कार्यक्रमों में सबसे अग्रणी व सराहनीय भूमिका रही है। वहीं राजस्व के कार्यों के दौरान मेरा प्रयास यह रहा कि गरीब वर्ग, पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने का ही प्रयास रहा है। वहीं ग्राम कोटवारों के हित में कार्य करने का प्रयास मेरे द्वारा हमेशा किया गया। वहीं इस दौरान किसी को राजस्व विभाग की मेरे द्वारा की कार्यवाही से किसी का दिल दु:खा हो तो उनसे मैं क्षमा प्रार्थना भी करता हूं। कोटवार संघ द्वारा विदाई कार्यक्रम पर तहसीलदार श्री प्रभात मिश्रा ने कहा किया कोटवार संघ द्वारा दी गई विदाई मुझे हमेशा याद रहेगी वहीं उन्होंने कोटवार संघ का आभार भी जताया। 

विदाई समारोह में ये रहे मौजूद 


तहसीलदार श्री प्रभात मिश्रा के स्थानांतरण होने के पश्चात कोटवार संघ द्वारा दिये गये विदाई कार्यक्रम में कोटवार संघ के जिला महामंत्री शहस कुमार कुमार डेहरिया, जिला उपाध्यक्ष निर्मल चौधरी, जिला महासचिव मनोज कुमार गजभिए उर्फ पप्पू, जिला सचिव आनंद परते, सिवनी तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर डहेरिया, तहसील उपाध्यक्ष करुणा डोंगरे, तहसील कोषाध्यक्ष शाहिदा बानो, सुखराम मेश्राम, दीनू शेंडे, जसवंत डहेरिया, शैल कुमारी रंगारे, मलखान मनीराम डहेरिया, माल जमादार घनश्याम यादव, गोपाल बोरकर डहेरिया, जिला सदस्य महेश कुमार डेहरिया, नायब तहसीलदार एवं समस्त राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी विदाई समारोह में उपस्थित रहे। वहीं विदाई कार्यक्रम का संचालन मुकेश काकोड़िया द्वारा किया गया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.