Type Here to Get Search Results !

पीओएस मशीन की अर्थी सजाकर, अन्न उत्सव कार्यक्रम का किया बहिष्कार

पीओएस मशीन की अर्थी सजाकर, अन्न उत्सव कार्यक्रम का किया बहिष्कार

सहकारिता कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन कलम बन्द हड़ताल जारी


सिवनी। गोंडवाना समय।
 

म.प्र. सहकारी समितियों के कर्मचारियों के द्वारा निरंतर बार बार पत्र व्यवहार व ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों के हित में उचित न्यायोचित माँग शासन से की जा रही थी परंतु हर बार मात्र आश्वासन देकर ही संतुष्टि दी गई जिसके कारण परेशान होकर मध्य प्रदेश के 52 जिलों के सहकारी समिति कर्मचारियों द्वारा 4 फरवरी 2021 से प्रदेश स्तरीय कलमबंद अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी कर दी गई है। 

अब शासन के आश्वासन पर नहीं होगी हड़ताल समाप्त 

इसी के तारतम्य में 7 फरवरी 2021 दिन रविवार को म.प्र. सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल जिला इकाई सिवनी द्वारा जिले की समस्त राशन दुकानों, स्व सहायता समूह, प्राथमिक नगरीय उपभोक्ता भंडार दुकान के विक्रेताओं से पीओएस मशीन को हड़ताल स्थल अम्बेडकर चौक पर जमा कराकर पीओएस मशीन की अर्थी को फूलों एवं पैसे से सजाकर विधिवत पूजन अर्चन कर जय पीओएस माता  आरती का गान कर म.प्र.शासन की महत्वपुर्ण महत्वाकांक्षी योजना अन्न उत्सव कार्यक्रम  जिसके तहत गरीबों को 1 रुपये किलो गेहुँ चावल का वितरण किया जाता है, उसका पूर्णत: बहिष्कार किया गया।
        महासंघ के जिलाध्यक्ष वंशीलाल ठाकुर व मीडिया प्रभारी जोगेश ठाकुर द्वारा बताया गया कि जब तक शासन द्वारा सहकारी समितियों की पूरी माँगो को नहीं माना जाता है तब तक आंदोलन निरंतर जारी रहेगा। वहीं इस बार शासन के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त नही की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.