Type Here to Get Search Results !

कोतवाली थाना प्रभारी एम डी नागोतिया का उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य व स्टाफ ने किया सम्मान

कोतवाली थाना प्रभारी एम डी नागोतिया का उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य व स्टाफ ने किया सम्मान 

आरजू दाहिया का भविष्य उज्जवल बनाने कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी ने किया था पहल 


सिवनी । गोंडवाना समय। 

नगर निरीक्षक पुलिस श्री महादेव नागोतिया के उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में आगमन के दौरान विद्यालय में अध्ययनरत माता-पिता हीन प्रतिभावान निर्धन छात्रा कुमारी आरजू दाहिया जो कि कक्षा 11 वीं जिनके पिता श्री श्याम दहिया की जानकारी मिली थी। जिस पर कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी श्री एम डी नागोतिया ने छात्रा का उज्जवल भविष्य बनाने के उदेश्य से उदारता का परिचय देते हुए जरूरतमंद छात्रा को आगामी पढ़ाई और आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए 25000 प्रदान किए गए थे जिसकी जो छात्रा को एफडी के रूप में प्राप्त हो चुके हैं। 

प्रशंसा पत्र प्रदान कर किया सम्मानित


कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी श्री एम डी नागोतिया के द्वारा इस प्रयास और नेक कार्य के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी के प्राचार्य डॉ आर पी बोरकर सहित उनके स्टाफ के सदस्य श्री पी पी पांडे, श्री एस सी सिंह, श्री प्रभात मिश्रा, श्री मोहन विश्वकर्मा, श्री देवेंद्र ठाकुर, श्री एस एस सनोडिया, श्री डी पी सनोडिया, श्री जी पी दुबे, श्री अरविंद श्रीवास्तव, श्री संजीव अग्रवाल, श्री सुशील श्रीवास, श्री नीकेलाल  काकोड़िया, श्री राम ठाकुर सहित विद्यालय के सदस्यों ने कोतवाली पुलिस थाना सिवनी पहुंचकर कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी श्री एम डी नागोतिया का सम्मान करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र पूर्ण मनोयोग और अंतर्मन के शुभभावों से सधन्यवाद भेंट किया। वहीं और उनके शुभ प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री संजय शर्मा अध्यक्ष मास्टर्स एथलेटिक्स की उपस्थिति भी रही ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.