अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल का प्रथम दिन रहा सफल
म.प्र.सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ सिवनी इकाई की कलम बंद हड़ताल जारी
सिवनी। गोंडवाना समय।
विगत निरंतर कई दिनों से म.प्र. सहकारी समितियों के कर्मचारियों के द्वारा बार-बार पत्र व्यवहार व ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों के हित में उचित न्यायोचित माँग शासन से की जा रही थी परंतु हर बार मात्र आश्वासन देकर ही संतुष्टि दी गई। जिससे परेशान होकर प्रदेश के 52 जिलों के सहकारी समिति कर्मचारियों द्वारा 4 फरवरी 2021 से प्रदेश स्तरीय कलमबंद अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी कर दी गई है।
7 सूत्रीय माँगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया था ज्ञापन
इसी तारतम्य में 2 फरवरी 2021 को म.प्र.सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल जिला इकाई सिवनी द्वारा जिला प्रशासन को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपकर सहकारी कर्मचारियों की उचित न्यायोचित माँगो का शीघ्र निराकरण करने की माँग संबंधी ज्ञापन भी सौंपा गया था। महासंघ जिला इकाई सिवनी के जिलाध्यक्ष श्री वंशीलाल ठाकुर एवं जिला मीडिया प्रभारी श्री जोगेश ठाकुर द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि महासंघ के ज्ञापन क्रमांक/द/47 भोपाल दिनाँक 05.01.2021 से संदर्भित 07 सूत्रीय माँगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
जिले की समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकाने व सहकारी संस्थाएँ प्रथम दिवस पूर्ण रूप से बन्द रही
वहीं महासंघ के आवाहन पर सिवनी जिले की समस्त सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारी अपनी उचित न्यायोचित माँगो को लेकर 4 फरवरी 2021 से अनिश्चितकालीन कलम बन्द हड़ताल कर दी गई है। आंदोलन का समर्थन करते हुए जिले की समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकाने व सहकारी संस्थाएँ प्रथम दिवस पूर्ण रूप से बन्द रही, समिति स्तर पर किसी भी प्रकार के कोई कार्य संपादित नही किये गये। संघ के जिलाध्यक्ष श्री वंशीलाल ठाकुर द्वारा बताया गया कि जब तक हमारी 7 सूत्रीय माँगो को शासन द्वारा जब तक मान नहीं लिया जाता है तब तक हम निरंतर आंदोलनरत रहेंगे।