Type Here to Get Search Results !

वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई ने वृद्धजनों का किया सम्मान

वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई ने वृद्धजनों का किया सम्मान  

वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई ने बसंतोत्सव कार्यक्रम 


सिवनी। गोंडवाना समय।

वैश्य महासम्मेलन जिला सिवनी की महिला इकाई प्रभारी श्रीमती इंदिरा सराफ द्वारा जानकारी दी गई कि 13 फरवरी दिन शनिवार को श्रीमती मंजू सोनी के निवास स्थान पर सिवनी जिला अध्यक्ष श्रीमती रितु दही कर के नेतृत्व में बसंतोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वैश्य महासम्मेलन की आजीवन सदस्य महिलाओं ने भाग लिया। सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन कर हल्दी कुमकुम का आयोजन हुआ। 

पारिवारिक पिकनिक व होली मिलन समारोह की तैयारी पर की चर्चा 


कार्यक्रम के दौरान आगामी समय में होने वाली वैश्य समाज की पारिवारिक पिकनिक एवं होली मिलन समारोह की तैयारी के संबंध में चर्चा की गई। सिवनी तहसील अध्यक्ष पद पर एकता चौरसिया  एवं सचिव संतोष भूरा को मनोनीत किया गया। तीन नए आजीवन सदस्य भी बनाए गए। इसके उपरांत वृद्ध आश्रम जाकर वहां भजन-कीर्तन का कार्यक्रम किया गया एवं वृद्धजनों को स्वल्पाहार वितरित कर उनसे उनकी दिनचर्या संबंधी जानकारी ली गई। 

गीत-संगीत व नृत्य के माध्यम से किया उत्साहवर्धन 


वैश्य महासम्मेलन जिला सिवनी की महिला इकाई द्वारा वृद्धावस्था आश्रम में वृद्धजनों के साथ संगीतमय वातावरण बनाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया। राधा कृष्ण जी की मूर्ति की आरती भजन कीर्तन एवं सभी भक्तजनों एव निशक्त जनों का सम्मान एवं उनके स्वास्थ्य की कामना करते हुए सभी वृद्धजनों से आशीर्वाद लेते हुये भगवान श्री राम का जय कारे का उदघोष कर कार्यक्रम का समापन किया गया। 

प्रमुख रूप से ये रहे मौजूद 


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रितु दहिकर, इंदिरा सराफ, एकता चौरसिया, रागिनी बेहरे, आराधना चौरसिया, नीता साहू, अनिता सोनी, रजनी कौशल, गीता सोनी, वीणा अवधिया, संतोष भूरा, सीमा सोनी, उमा सोनी, नैना सोनी, रेनु अग्रवाल, ममता अग्रवाल, शारदा संघी, दीपा पोतदार, संगीता अग्रवाल, अमीषा आसर, अनिता सोनी, मंजू सोनी, संध्या सोनी के साथ ही वरिष्ठ युवा इकाई के नरेंद्र कौशल, प्रकाश सराफ, राजकिशोर चौरसिया, संदीप अग्रवाल, संदीप अवधिया, जय भूरा, प्रमोद दहिकर, अश्विन आसर, अनिल पोतदार, तपन सोनी द्वारा वृद्ध आश्रम जाकर सेवा कार्य में सहयोग किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.