नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस को जिताने इन्हें मिली वार्ड प्रभारियों की जिम्मेदारी
सिवनी। गोंडवाना समय।
आगामी सिवनी नगर पालिका परिषद चुनाव में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा वार्ड प्रभारियों का गठन किया गया है। नगर पालिका परिषद सिवनी के चुनाव में कांग्रेस कमेटी ने चुनाव संचालन कमेटी के साथ ही वार्ड प्रभारियों को अभी से जिम्मेदारी दे दिया है। कांग्रेस नगर पालिका के चुनाव मेें पार्षद व अध्यक्ष के पद पर अपने उम्मीदवार को जिताने के लिये पूरी तरह से अभी तैयारी कर रही है। इसी के तहत वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति की गई।
महामाया वार्ड, एमएलबी, अकबर वार्ड में इन्हें मिली जिम्मेदारी
नगर पालिका परिषद सिवनी के चुनाव को लेकर वार्ड प्रभारी की नियुक्ति की गई है जिसमें वार्ड प्रभारी के रूप में महामाया वार्ड क्रं. 1 से प्रभारी भीष्मप्रतापसिंह अप्पू ठाकुर, अंशुल अवस्थी, विषाल तिवारी, प्रकाश भैया, रंजीत बघेल, कैलाश अवधिया, सुजीत गोदरे, जयप्रकाश परिहार को बनाया गया है वहीं वार्ड क्रमांक 2 एम.एल.बी. वार्ड से प्रभारी सोहेल पाशा, श्याम नागवानी को बनाया गया है, वहीं अकबर वार्ड क्रं. 3 से प्रभारी राजेन्द्र सिसोदिया, इकरार उलहक, शैफुद्धीन बंदूक वाले, गोपाल सोलंकी, अरूपदास राय, राजेश बर्वे, जिब्राईल अंसारी, नीलमणी नागलकर को बनाया गया है।
शास्त्री वार्ड, सी व्ही रमन वार्ड, कबीर वार्ड में ये बने प्रभारी
नगर पालिका परिषद सिवनी के चुनाव को लेकर वार्ड प्रभारी की नियुक्ति की गई है जिसमें शास्त्री वार्ड क्रं 4 से प्रभारी के.के. कुशराम, संतकुमार डहेरिया, संजय सनोडिया, दीपेन्द्रे पटेल, अमित दुबे को बनाया गया है वहीं सी व्ही रमन वार्ड क्रं 5 से डी.बी. नायर, विजय चौरसिया, दिनेश सैनी, विपिन यादव, विभोर चैरसिया को बनाया गया है वहीं कबीर वार्ड क्रं 6 से प्रभारी राजकुमार ठाकुर, असद खान बबली, विजय उइके, मनोज हरिनखेडे, मिर्जा फैशल बेग, राजेन्द्र ठाकुर को बनाया गया है।
टैगोर वार्ड, महावीर, गुरूनानक, मेजर ध्यानचंद वार्ड प्रभारी में ये हुये नियुक्त
नगर पालिका परिषद सिवनी के चुनाव को लेकर वार्ड प्रभारी की नियुक्ति की गई है जिसमें टैगोर वार्ड क्रं. 7 से प्रभारी पवन दिवाकर, मधु राजीव क्रिडिया, राजू यादव, मोहन विष्वकर्मा को बनाया गया है वहीं महावीर वार्ड क्रं 8 से प्रभारी सुधीर जैन, आशीष ताम्रकार, प्रमोद गुंटी यादव, दीपक जैन, निखिल जैन को बनाया गया है वहीं गुरूनानक वार्ड क्रं 9 से प्रभारी एड योगेश ब्यौहार, एड आसिफ इकबाल, एड अमोल चौरसिया, पंडित नवीन चौबे, अतीक आलम को बनाय गया है वहीं मेजर ध्यानचंद वार्ड क्रं. 10 से प्रभारी सुजीत नाहटा, अनीक पटेल (अन्नू बाबा) एड फिरोज खान, आरिफ खान उर्फ राजू, संदीप नेमा को बनाया गया है।
सुभाष वार्ड, गांधी, शहीद, अशोक वार्ड में इन्हें दी गई जिम्मेदारी
नगर पालिका परिषद सिवनी के चुनाव को लेकर वार्ड प्रभारी की नियुक्ति की गई है जिसमें सुभाष वार्ड क्रं 11 से प्रभारी छिद्दीलाल श्रीवास, धु्रवकुमार सोनी, एड शैलेष सक्सेना, सुमित मिश्रा, शीतल नामदेव, कमलकिशोर वर्मा को बनाया गया है। वहीं गांधी वार्ड क्रं. 12 से प्रभारी आजम दीवान अली, द्वारका श्रीवास्तव, एड शाहिद रज, राहुल मोदी, जावेद खान को बनाया गया है। वहीं शहीद वार्ड क्रं 13 से प्रभारी दादू निखिलेर्न्द्रनाथ सिंह, रमाशंकर ठाकुर, अवि यादव, इमरान मामू को बनाया गया है। वहीं अशोक वार्ड क्रं 14 से प्रभारी सुनील बघेल, सोेहेल अल्वी, जुनैद फारूकी, राकेश अग्रवाल, मुमताज खान को बना गया है।
संजय वार्ड, आजाद, विवेकानंद, तिलक, रानी दुर्गावती वार्ड ये हुये नियुक्त
नगर पालिका परिषद सिवनी के चुनाव को लेकर वार्ड प्रभारी की नियुक्ति की गई है जिसमें संजय वार्ड क्रं 15 से प्रभारी हनीफ भाई, देवधर सक्सेना, मुस्ताक खान आजाद वार्ड क्रं. 16 से प्रभारी गोविन्द कश्यप, अजय भारद्वाज, रत्नेश चौकसे, अजय पेशवानी, लक्ष्मण सोनी, रवि कश्यप को बनाया गया है। वहीं विवेकानंद वार्ड क्रं. 17 से प्रभारी अजय लुथरा, राजेन्द्र साहू, अजय चन्दवंशी को बनाय गया है वहीं तिलक वार्ड क्रं 18 से प्रभारी अजय मानाठाकुर, गुरू काकोड़िया, अजय नाग को बनाया गया है। वहीं रानी दुर्गावती वार्ड क्रं 19 से प्रभारी खुमान सिंह ठाकुर, दिलीप अग्रवाल, नीलम सिंह बघेल, रमेश मरकाम, संजय दाहिया, सोनू बघेल को बना गया है।
कस्तुरबा वार्ड, किदवई, अंबेडकर, भगत सिंह, पृथ्वीराज चौहान वार्ड में ये बने प्रभारी
नगर पालिका परिषद सिवनी के चुनाव को लेकर वार्ड प्रभारी की नियुक्ति की गई है जिसमें कस्तूरबा वार्ड क्रं. 20 से प्रभारी सुशील ठाकुर, संदेश तिव्हन, किदवई वार्ड कं्र. 21 से प्रभारी दिनेश सनोडिया, राजेश मानाठाकुर, सुधीर ठाकुर, राजेश नामदेव को बनाया गया है वहीं अम्बेडकर वार्ड क्रं. 22 से प्रभारी विष्णु करोसिया, शिवराम बैन, श्याम प्रजापति, कोमल बैन, सोनू बर्मन को बनाया गया है वहीं भगत सिंह वार्ड क्रं 23 से प्रभारी सोहेल पाशा, घनश्याम जाडेजा, शाहिद नजीर, आबिद हुसैन, मोसिन खान को बनाया गया है वहीं पृथ्वीराज चौहान वार्ड क्रं 24 से प्रभारी अशोक गोखले, गुरूदयाल अवधिया, डालचंद बर्वे, हुकुम सोनकेशरिया, सुशील सोनकेशरिया को बनाया गया है।