उपयंत्री अनुप हेड़ाऊ व दीपक राजपूत को लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी
कार्यक्रम अधिकारी ने कहा उपयंत्री द्वारा मूल्यांकन दर्ज नहीं जाना अत्यंत ही आपत्तिजनक
सिवनी। गोंडवाना समय।
जनपद पंचायत छपारा कार्यक्रम अधिकारी, द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत मस्टररोल में समय-सीमा के भीतर मूल्यांकन दर्ज न किये जाने के कारण जनपद पंचायत छपारा के उपयंत्री श्री अनुप हेड़ाऊ और उपयंत्री श्री दीपक राजपूत को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
3 माह के मस्टररोल ग्राम पंचायत में उपलब्ध नहीं
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 फरवरी ग्राम पंचायत माहुलपानी, बबैया, गोरखपुर घुंघसा एवं बीजादेवरी का भ्रमण के दौरान मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी ने पाया कि विगत 3 माह के मस्टररोल ग्राम पंचायत में उपलब्ध नही है। वहीं ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा बताया गया कि उक्त अवधि के मस्टररोल सेक्टर उपयंत्री के पास मूल्यांकन हेतु जमा है। ग्राम पंचायत कार्यानय में उपलब्ध मस्टररोल का अवलोकन करने पर यह भी पाया गया कि उपयंत्री द्वारा मूल्यांकन दर्ज नहीं किया गया जो कि अत्यंत ही आपत्तिजनक है।
माहुलपानी व बीजादेवरी पंचायत के मस्टररोल का है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा उपयंत्री के द्वारा की जा रही कार्य के प्रति लापरवाही में ग्राम पंचायत माहुलपानी मस्टररोल क्रमांक 12040,12182,12354,12564 जो कि 21 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक कार्य अवधि के है। वहीं ग्राम पंचायत बीजादेवरी भूमि समतलीकरण कार्य 1 मस्टररोल 22 जनवरी 2021 से 28 जनवरी 2021 तक मेें कार्य के प्रति लापवाही पाई गई। इस सम्बंध में उपयंत्री श्री अनुप हेड़ाऊ और उपयंत्री श्री दीपक राजपूत को अपना स्पष्टीकरण सहित साप्ताहिक समीक्षा 24 फरवरी को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत छपारा द्वारा दिये गये थे। जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई।