धनौरा तहसील में संयुक्त टीम बनाकर गांव-गांव ओलावृष्टि क्षति का सर्वे कर रहे कर्मचारी
सिवनी/धनोरा। गोंडवाना समय।
जिले के धनोरा तहसील में 16 फरवरी 2021 को हुईं असामयिक वर्षा/ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति का निरीक्षण सर्वे हेतु जिले के कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, एस डीएम श्री सिधार्थ जैन, प्रभारी तहसीलदार धनोरा श्री अभिषेक यादव, राजस्व निरीक्षक श्री सुकमन कुलेश के निरीक्षण दौरा के बाद धनोरा तहसील केपटवारीयो का दल ओला प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व, कृषि, पंचायत विभाग के अमले का दल गठित कर सर्वे कराने के निर्देश दिये गये।
प्रभारी तहसीलदार अभिषेक यादव ने सर्वे दल का किया गठन
जहां प्रभारी तहसीलदार धनौरा श्री अभिषेक यादव द्वारा प्राकृतिक आपदा-बारिश, आंधी, तूफान एवं ओलावृष्टि से धनोरा तहसील के ग्रामों मे हुई नुकसान के आंकलन के लिए सर्वे दल की ड्यूटी आदेश जारी कर दलगठन किया गया है। जिसमें देवरीमुल्ला, सुवाडोंगरी, तिलवारा, हरदुली, थांवरी टोला, बरबसपुर, थांवरीखास, बरसला, भुरकुंडी, चंदेनी में राजस्व विभाग के पटवारियों एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सचिव का संयुक्त दल फसल क्षति का भौतिक आकलन के लिए टीम बनाकर सर्वे किया जा रहा है।
कृषणगणों के साथ खेतों में पहुंचकर कर रहे सर्वे
ग्राम पंचायत बरबसपुर के ग्राम बरसला मे पटवारी श्री सतीशसोनी, श्री मुकुंद डेहरिया, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री धनीराम नर्रे, सचिव श्री साबिर खान, ग्राम कोटवार श्री राम प्रसाद झारिया, ग्रामवासी सहित कृषकगण मौजूद रहे। वहीं हरदुली मे शेख जावेद खान, श्री सुखचैन कौरेती, श्री धरमदास वस्त्रकार देवरीमुल्ला में श्री रामेश्वर दीक्षित, श्री अमित गोडाने, श्री राहुलदेव सरयाम, बरबसपुर में श्री वेद सिंह टेमरे, श्री हरीराम सिरसाम, थावरीखास में श्री दीपक बघेल, श्री मुकेश ठाकुर थावरीटोला में श्री कमलेश मरावी, श्री गौतम डोंगरे, भुरकुंडी में श्री जितेंद्र ठाकुर, श्री आशीष पुजारी एवं चंदेनी में श्री कौशल राजपूत, लोकेश सिंह पटवारीयो के साथ ग्रामीणकृषि विस्तार अधिकारी श्री आर के गुलवासकर, श्री आर पी डेहरिया के साथ संबंधित ग्राम पंचायत सचिव सर्वेदल ने सर्वे किया।