Type Here to Get Search Results !

पाकिस्तान के अहमद आमीन बोड़ला का रिकार्ड तोड़ेंगे मोहित उईके

पाकिस्तान के अहमद आमीन बोड़ला का रिकार्ड तोड़ेंगे मोहित उईके

तिनका सामाजिक संस्था के कराटे खिलाड़ी इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड होल्डर है मोहित उइके 


हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा। गोंडवाना समय। 

पाकिस्तान लाहौर के अहमद अमीन बोड़ला के द्वारा 3 मार्च 2014 को बनाया गया था। सबसे ज्यादा कराटे किक करने का रिकार्ड जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी द्वारा 60 सेकेण्ड में 355 कराटे किक कर के अपने नाम यह रिकॉर्ड दर्ज करवाया है।


जिसे तिनका सामाजिक संस्था के कराटे खिलाड़ी 10 बर्ष के मोहित उइके के द्वारा तोड़ा जा रहा है, मोहित के द्वारा 60 सेकेण्ड में  395 कराटे किक चला कर यह रिकॉर्ड तोड़ा जा रहा है। 

मोहित को 2019 में इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड मिला था


मोहित के कराटे कोच रितेश तिवारी ने बताया कि मोहित को 2019 में इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड मिला था। जिसमे उसने 60 सेकेंड में  285 कराटे किक चला कर अपने नाम किया था। वहीं इसके बाद से 1 बर्ष से मोहित 3 घंटे रोज प्रैक्टिस कर रहा है। पाकिस्तान का रिकार्ड तोड़ने के लिए बड़ी समस्या आ रही थी, प्रैक्टिस में खेल सामग्री और जगह की मगर नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर श्री रजनीश श्रीवास्तव के द्वारा टिमरनी में रैन बसेरा हॉल में खेलने की जगह दिलवाई गई एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कोमल सुदीप पटेल द्वारा कराटे की मैट दिलवाई गई। जिसके कारण आज मोहित प्रैक्टिस कर पाया है। वहीं मोहित उईके के द्वारा रविवार 31 जनवरी 2021 को शाम 4 बजे से रैन बसेरा टिमरनी में अपना दावा पेश किया।

मोहित उईके की उज्जवल भविष्य की कामना 

मोहित उईके की इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, श्रीमती कोमल सुदीप पटेल जिला पंचायत अध्यक्षा, टिमरनी विधायक श्री संजय शाह, संभाग आयुक्त श्री रजनीश श्रीवास्तव,  हरदा कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, हरदा पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, टिमरनी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राहुल शर्मा, पुलिस विभाग से किसन उइके ने मोहित के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.