Type Here to Get Search Results !

सिवनी विधायक दिनेश राय ने दिघौरी में संत धर्मशाला के निर्माण के लिये 40 लाख रूपये देने की घोषणा किया

सिवनी विधायक दिनेश राय ने दिघौरी में संत धर्मशाला के निर्माण के लिये 40 लाख रूपये देने की घोषणा किया  

अभी तक लगभग 32 लोगों ने इसके लिये अपनी स्वीकृति दी


सिवनी। गोंडवाना समय।
 

विधानसभा क्षेत्र सिवनी के भाजपा विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने 27 फरवरी 2021 दिन शनिवार को गुरु रत्नेश्वर धाम दिघौरी में धर्म सम्राट पूज्यपाद जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया। इसके पूर्व गुरु धाम दिघौरी पहुंचे विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन, श्री आलोक दुबे अध्यक्ष जिला भाजपा, श्रीमती मीना बिसेन अध्यक्ष जिला पंचायत सिवनी, श्रीमती प्रतीक्षा राजपूत अध्यक्ष जनपद पंचायत सिवनी ने दिघौरी पहुचकर रत्नेश्वर धाम मंदिर मे स्फटिक शिवलिंग के दर्शन किया। दर्शन के पश्चात विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन सहित सभी ने धर्मसम्राट पूज्यपाद जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। 

महाराज श्री की गरिमामय पावन उपस्थिति मे भूमि पूजन किया गया


तत्पश्चात विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन द्वारा गत दिनों स्वीकृत 20 लाख की राशि के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए महाराज श्री की गरिमामय पावन उपस्थिति मे भूमि पूजन किया गया। इस दौरान सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने पावन धरा ग्राम दिघौरी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु ज्यादा से ज्यादा कमरों के निर्माण हो इसके लिए आगामी अप्रैल माह में और 20 लाख की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री ठाकुर रजनीश सिंह, श्री राजा बघेल, श्री श्याममिलन पांडे, श्री दिलीप बघेल, चन्द्रभान बघेल,  श्री संजय बघेल, श्री संजय भारद्वाज, श्री शिव सनोडिया, श्री पप्पी भारद्वाज, श्री ददुआ पटेल, श्री यदुनंदन सनोडिया, श्री मंगल सिंह बघेल सरपंच, श्री बन्टू ठाकुर, श्री शरद बघेल, श्री बैजनाथ सेन तथा अनेकों साधु संतों व श्रद्धालु गणों की पुनीत कार्य मे गरिमामय उपस्थित रही।

सौ कमरों और दो हाल का व्यवस्थित संत धर्मशाला बनाई जायेगी


गुरू रत्नेश्वर धाम में जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वजी जी महाराज की कुटिया के सामने चार एकड़ की भूमि पर संत धर्मशाला के निर्माण का भूमिपूजन स्वयं दो पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी ने 27 फरवरी 2021 दिन शनिवार को संध्या समय किया। इस स्थल पर सौ कमरों और दो हाल का व्यवस्थित संत धर्मशाला बनाई जायेगी। इस धर्मशाला के निर्माण के लिये सनातनी अपने परिजनों के नाम पर एक-एक कमरे का निर्माण करवा रहे हैं। अभी तक लगभग 32 लोगों ने इसके लिये अपनी स्वीकृति दे दी है। 

चौरई विधायक व लखनादौन विधायक देंगे 5-5 लाख रूपये की राशि 

इसके अलावा सिवनी विधायक दिनेश राय ने इस निर्माण कार्य के लिये चालू वित्तीय वर्ष और अगले वित्तीय वर्ष में कुल 40 लाख की राशि देने की घोषणा की है। श्री प्रमोद शर्मा प्रखर, आयोजन समिति गुरू रत्नेश्वर धाम, दिघोरी ने जानकारी देते हुये बताया कि इसके अलावा पाँच लाख चौरई के विधायक सुजीत चौधरी और पाँच लाख की राशि लखनादौन के विधायक योगेन्द्र सिंह बाबा ने दी है। इसके अलावा क्षेत्रीय धर्मप्रेमी बंधु और कुछ महत्वपूर्ण लोग भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.