Type Here to Get Search Results !

बण्डोल पुलिस ने कत्लखाना ले जा रहे 13 गोवंश को किया जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

बण्डोल पुलिस ने कत्लखाना ले जा रहे 13 गोवंश को किया जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार


केवल डेहरिया संवाददाता
सिवनी। गोंडवाना समय।

पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियत्रंण व कार्यवाही हेतु सभी समस्त पुलिस थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री कमलेश खरपुसे, एसडीओपी सिवनी सुश्री पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में बण्डोल पुलिस थाना प्रभारी श्री दिलीप पंचेश्वर को 31 जनवरी 2021 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुकलाह रोड बंडोल में 13 गोवंश क्र ुरता पूर्वक हकालते हुए कत्लखाना ले जाये जा रहे है। 

13 गोवंश जप्त कर 2 आरोपियों को किया गिरफतार 


मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर बण्डोल पुलिस थाना प्रभारी द्वारा कार्यवाही करते हुये कुकलाह रोड बंडोल में 13 गोवंश को क्र ुरता पूर्वक हकालते हुए कत्लखाना ले जाते हुये जब्बार पिता इसराईल खान उम्र 35 साल निवासी सालीवाड़ा पुलिस थाना कान्हीबाडा, हितुआ उर्फ सोनू पिता चोपसी धुर्वे उम्र 19 साल निवासी सालीवाड़ा (भसूडा पिपरिया) पुलिस थाना धनौरा जिला सिवनी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी गणों के विरूद्ध धारा 4, 6, 9 गौवंश वध प्रति अधिनियम, 10, 11, पशु क्रुरता अधि. 6, 7 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम का अपराध कायम कर आरोपी गणो को गिरफ्तार किया गया। 

इनका रहा सराहनीय योगदान 


बण्डोल पुलिस थाना क्षेत्र में 13 गोवंश को क्र ुरता पूर्वक हकालते हुए कत्लखाना ले जाते हुये 2 आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ पुलिस अधीकारियों के दिशा निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुये बण्डोल पुलिस थाना प्रभारी उप निरीक्षक श्री दिलीप पंचेश्वर, प्रधान आरक्षक श्री संतोष सोनी, प्रधान आरक्षक श्री जसवंत सिंह ठाकुर, आरक्षक श्री राजेश सरयाम, आरक्षक श्री विश्राम धुर्वे, आरक्षक श्री व्रजेन्द्र लोखंडे, श्री प्रदीप चौधरी का सराहनीय योगदान रहा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.