Type Here to Get Search Results !

1200 रूपये प्रतिघंटा के हिसाब से चलेगी जेसीबी मशीन

1200 रूपये प्रतिघंटा के हिसाब से चलेगी जेसीबी मशीन 

दीपू कनोजिया अध्यक्ष व बब्लू भाई सूमो वाले बने जेसीबी यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष 


सिवनी। गोंडवाना समय।

जेसीबी यूनियन की आवश्यक बैठक सिवनी मुख्यालय में 7 फरवरी 2021 को स्थानीय रेस्टोरेंट में संपन्न हुई। बैठक में जेसीबी मालिकों के द्वारा जेसीबी यूनियन का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिसमें जेसीबी यूनियन के अध्यक्ष महाबली कंस्ट्रक्शन श्री दीपू कनौजिया को चुना गया, इसके साथ ही जेसीबी मालिकों के बीच बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। 

यूनियन के नियमों को न मानने पर लगेगा 5000 का फाईन 

जेसीबी मालिकों की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार समस्त सिवनी जिले की जेसीबी मशीन 1200 रुपए प्रति घंटा चलेंगी, समस्त सिवनी जिले की जेसीबी मशीन 120000 प्रतिमाह किराए पर दी जाएगी, समस्त जेसीबी मालिक को यूनियन द्वारा जारी किए गए सर्टिफिकेट को मशीन में लगाना अनिवार्य होगा, समस्त जेसीबी मालिक अपने आॅपरेटर को 10000 महीना एवं 2000 भत्ता देंगे, बाहर की मशीन सिवनी जिले में यदि काम करती है तो उसे यूनियन द्वारा सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य होगा, सिवनी में चल रहे निर्माण कार्य में यदि कोई बाहर की कंपनी या ठेकेदार काम करना चाहता है तो जेसीबी मालिक को उसे एडवांस चेक देना अनिवार्य होगा, वहीं यूनियन द्वारा बनाए गए नियम के विरुद्ध यदि कोई जेसीबी मालिक कार्य करता है तो उसे यूनियन को 5000 फाइन एवं यूनियन द्वारा की गई कार्रवाई को मानना पड़ेगा। 

काशीराम बघेल बने उपाध्यक्ष 

जेसीबी मालिकों इस बैठक में अध्यक्ष के साथ यूनियन की कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष श्री कांशीराम बघेल व श्री दुष्ट चंद बघेल को बनाया गया है। वहीं कार्यवाहक अध्यक्ष बब्लू भाई सोमू को बनाया गया है। वहीं कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष वसीम रॉयल मुजफ्फर बुखारी सहित बैठक में जेसीबी यूनियन के राजा चौकसे, कैलाश अवधिया, अरविंद राय, सुंदरलाल बघेल, अभिषेक बघेल, रामजी साहू, डी के बघेल, रामगोपाल बघेल एवं समस्त जेसीबी मालिक उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.