फिजिकल में नं. 1 बनाने मैनिखापा में जय जवान सोसाइटी ने खोली नई शाखा
छिंदवाड़ा । गोंडवाना समय।
जय जवान फिजिकल सोसाइटी छिंदवाड़ा ने शनिवार 13 फरवरी 2021 को ग्राम मैनिखापा मे एक नई जय जवान फिजिकल अकादमी की शुरूआत की। सोसाइटी ने बैनर, चटाई एवं 16 पौंड का गोला अकादमी को प्रदान किया।
छिंदवाड़ा जिले में जय जवान फिजिकल सोसायटी 7 वी शाखा का हुआ शुभारंभ
जय जवान फिजिकल सोसाइटी छिंदवाड़ा ने यह अपनी 7 वी शाखा का शुभारम्भ किया है। जय जवान फिजिकल सोसाइटी जिले को फिजिकल में न.1 बनाने की मुहिम के तहत जिले में नि: शुल्क शाखायें शुरू करके जिले को फिजिकल में नं. 1 बनाने के लिए प्रयासरत है। इस पावन अवसर पर पांढुर्णा विधायक श्री नीलेश उइके, अध्यक्ष अजय धुर्वे, प्रशांत धुर्वे, रोहित उइके, सोनू धुर्वे एवं जय जवान सोसाइटी की ओर से सोसाइटी संचालक आर्मी से सेवानिवृत सूबेदार मोहन घंगारे, उपसंचालक सैनिक राजेश त्रिगाम, अध्यक्ष मिथुन धुर्वे, पीटीआई अरुण उइके, पीटीआई सौरभ कवरेती, एवं अन्य युवा उपस्थित रहे।