Type Here to Get Search Results !

1 करोड़ 74 लाख रूपये के नोट संदिग्ध अवस्था में कुरई पुलिस ने किए गये जप्त

1 करोड़ 74 लाख रूपये के नोट संदिग्ध अवस्था में कुरई पुलिस ने किए गये जप्त 


सिवनी/कुरई। गोंडवाना समय।

पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हुतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है। निर्देंशों के परिपालन में दिनांक 31 जनवरी 2021 को थाना कुरई में राहगीरों द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक इनोवा कार से जले हुए नोटों को उड़ते हुए देखा गया। उक्त सूचना की प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बरघाट श्री शशिकांत सरयाम के द्वारा थाना प्रभारी कुरई को मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

नगदी रूपये देकर मुंबई व दिल्ली से सोना-चांदी बनारस लाते है 


सूचना पर तत्परता से पुलिस द्वारा तत्काल चैकिंग लगाई गई व संदिग्ध वाहन को रोका गया एवं सूक्ष्मता से वाहन की तलाशी ली गई। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उसमें से बड़ी मात्रा में रूपयों के साथ जले हुए नोट भी प्राप्त हुए। उक्त कार में सवार व्यक्तियों से पूछताछ की गई। पुलिस को जानकारी देते हुये संदिग्ध हरिओम यादव द्वारा बताया गया कि वह मुंबई में वाहन चलाने का काम करता है, उसका भाई हरिनाथ यादव बनारस में दशरथ सोनी ज्वेलर्स की दुकान में काम कर रहा है, वो अक्सर बनारस से अपनी गाड़ी में नगद राशि ले जाता है और मुंबई या दिल्ली से सोना चांदी लेकर बनारस आता है। इस काम के लिए उसे अच्छी राशि मिल जाती है।

इंजन गर्म हुआ तो वायर शार्ट होने के कारण वाहन में लग गई आग 


वर्तमान में हरिओम यादव की गाड़ी खराब थी तो उसने अपने मित्र सुनील की गाड़ी इनोवा एमएच 01 एएच 7264 को ग्यास बाबू के साथ दिनांक 29 जनवरी 2021 को मुंबई से रवाना होकर भुसावल, इंदौर, देवास, झांसी, कानपुर होते हुए इलाहाबाद, इटावा मार्ग पहुंचा। इलाहाबाद से पूर्व चाचा के ढाबे में हरिनाथ यादव अपने किसी एक आदमी के साथ मोटर साइकिल में आया और गाड़ी में पैसे जो कि पैकेट में थे रखकर चले गये वहां से तीनों गाड़ी में मैहर होकर जबलपुर मार्ग से सिवनी होते हुए मुंबई जा रहे थे। तभी सुकतरा के पास इंजन गर्म के फलस्वरूप वायर शार्ट होने के कारण वाहन में आग लग गई। वाहन चालक द्वारा इंजन का बोनट खोलने पर इंजन के पास छिपाकर रखें हुए नोट जनने लगे व हवा में उड़ने लगे जिन्हें राहगीरों द्वारा देखा गया तथा पुलिस को सूचना दी गई।

कार्यवाही में इनका रहा सराहनीय योगदान 

पैसों के साथ गिरफतार हुए आरोपी में हरिओम यादव निवासी मोतीशाह लेन मझगांव मुंबई, सुनील वर्मा निवासी साईन कोलीवाड़ा थाना अटापीर मुंबई, ग्यास बाबू निवासी भिन्डी बाजार मुबंई। आरोपियों के साथ 1 करोड़ 74 लाख रूपये के सुरक्षित नोट व 1 लाख 87 हजार के आंशिक जले हुए नोट व 500 रूपये के 81 नोट अधिक मात्रा में जले हुए नोट मिले। उक्त कार्यवाही में कुरई पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज गुप्ता, उनि. रोहित काकोड़िया, उनि. आर.पी गायधने, उनि. दामिनी हेड़ाउ, उनि. करिश्मा चौधरी, सउनि. रघुराज चौधरी, आर. मनीराम यादव, आर. अरूण, आर. चंचलेश, आर. कमलेश, आर. महेन्द्र, आर. पंकज, आर. सूरज, आर. दिलिप का सराहनीय योगदान रहा। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.