Type Here to Get Search Results !

इनर वाईस ग्रुप ने यातायात व्यवस्था पर किया सहयोग

इनर वाईस ग्रुप ने यातायात व्यवस्था पर किया सहयोग


अजय नागेश्?वर संवाददाता
मंडला। गोंडवाना समय।

जिले के इनर वाईस ग्रुप ने मकर संक्रांति के पर्व पर पूरे शहर में नर्मदा नगरी मंडला में आस्था की डुबकी लगाने भारी मात्रा में नर्मदा भक्त पहुंचते हैं क्योंकि मण्डला जिला चारों तरफ जीवन दायिनी नर्मदा नदी से घिरा हुआ है। जिले का प्रमुख रपटा घाट में हजारों की संख्या में भीड़ होती है। इसके साथ ही रपटा पुल और नर्मदा घाट से नेहरू स्मारक तक बहुत ज्यादा वाहनों की भीड़ होती है। इस समय भीड़ को नियंत्रित करना और वाहनों को सुव्यवस्थित करना जिले के प्रशासन के लिए एक बड़ा रिस्क होता है। 

जिम्मेदारी देने पर सूबेदार श्री योगेश राजपूत को दिया धन्यवाद 


वहीं इस वर्ष 'इनर वाईस ग्रुप' के साथ अन्य ग्रुप ने पुलिस मित्र बनकर ट्राफिक पुलिस की मदद की। इसका परिणाम यह रहा कि कहीं भी ट्राफिक देखने को नहीं मिला। शासन-प्रशासन ने ग्रुप की तारीफ कर यातायात व्यवस्था सुचारू करने शुभकामनाएं प्रेषित किये। ग्रुप के संस्थापक दीपमणी खैरवार ने ट्राफिक थाना के सूबेदार श्री योगेश राजपूत व अन्य उच्च अधिकारियों का धन्यवाद किया। इस व्यवस्था को सुचारू करने इनर वाईस ग्रुप को एक मौका दिया ये एक बड़ी जिम्मेदारी थी। जिसे इनर वाईस ग्रुप ने बखूबी निभाया। गोंडवाना समय संवाददाता से बातचीत के दौरान ग्रुप के संस्थापक श्री दीपमणी खैरवार ने बताया कि जब भी मंडला जिले में या अन्य दूसरे शहर या गांव में जब भी किसी को मदद की आवश्यकता पड़ेगी तो हर संभव मदद के लिए ईनर वाईस ग्रुप सदैव तत्पर रहेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.