कलेक्टर ने मनरेगा योजना में कार्यों की भुगतान की गति में तेजी लाने के दिये निर्देश
ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में बुधवार 6 जनवरी को ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजि की गई। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुनील दुबे सहित सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए मनरेगा योजना में कार्यों की भुगतान की गति में तेजी लाने के निर्देश सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए गए।
पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने के निर्देश
उन्होंने शासन की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा मुख्यमंत्री पथ विक्रेतायोजना (ग्रामीण) की विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए शतप्रतिशत प्रकरणों पर बैंक द्वारा वितरण कार्यवाही सुनिश्चित करने के साथ ही नवीन लक्ष्य के विरूद्ध 125 प्रतिशत प्रकरण बैंक में प्रस्तुत करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा आगामी 7 से 9 जनवरी तक मनाये जाने वाले अन्न उत्सव कार्यक्रम को लेकर भी सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उक्त दिवसों में सार्वजनिक वितरण प्रणालियों शतप्रतिशत पात्र हितग्राहियों को उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंन आयुष्मान कार्ड, गौशाला निर्माण कार्यों तथा आगामी समय में आयोजित होने वाले रोजगार मेले की तैयारियों को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।