जय जवान फिजिकल सोसाइटी घर-घर जाकर लोगो को योग करने के लिए कर रही प्रेरित
अनिल उईके जिला संवाददाता
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।
जय जवान फिजिकल सोसाइटी छिंदवाड़ा जिले को फिजिकल में नं.1 बनाने के लिए विगत एक वर्ष से निरंतर कार्यरत है। इस मुहीम के तहत जय जवान फिजिकल सोसाइटी सप्ताह मे 5 दिन बेसिक फिजिकल ट्रेनिंग एवं एक दिन योगा का प्रशिक्षण देती है। इसके साथ ही अलग-अलग गाव में एवं घर-घर जाकर फिजिकल के प्रति लोगो को जागरूक कर रही है। जिससे की युवा फिजिकल वाली नौकरियों में जाकर अपना करियर बना सके एवं आम नागरिक स्वस्थ रहकर हरेक क्षेत्रों मे अच्छा कार्य कर सके।
जिला पंचायत सीईओ निवास पर दिया योग का प्रशिक्षण
इसी मुहीम के तहत जय जवान फिजिकल सोसाइटी की टीम ने 16 जनवरी 2021 को जिला पंचायत सीईओ के घर जाकर उनके परिवार एवं स्टाफ के साथ योगा अभ्यास किया। श्रीमती रंजना नागेश जी ने सोसाइटी के इस मुहीम की अत्यधिक सराहना की एवं बालक एवं बालिकाओं को जीवन के प्रति सजग रहते हुए पढ़ाई एवं फिजिकल के क्षेत्र मे अच्छी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान फल एवं बिस्कीट देकर पूरी टीम का हौसला बढ़ाया। इस योगा टीम में सोसाइटी संचालक मोहन घंगारे, मिथुन धुर्वे, प्रवीण घागरे, नीरज कुलतिया, आशीष परतेती, दिनेश कालोकार, राजा बिंझाडे, आरती सल्लाम, रोहिणी घंगारे, माया इनवाती, एवं सभी बालक-बालिकाएं परिवार एवं स्टाफ शामिल रहा।