छिंदवाड़ा में आंबेडकर जी की मिशन को पूरा करने वालों ने मनाया भीमा कोरेगांव शौर्यदिवस
अनिल उईके जिला संवाददाता
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।
भीमा कोरोगांव शौर्य दिवस के अवसर 1 जनवरी 2021 दिन शुक्रवार को डॉ भीमराव आंबेडकर जी के मिशन को पूरा करने के लिये कार्य करने वाले सामाजिक संगठनों के द्वारा छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में स्थित अंबेडकर चौक परासिया रोड में बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर डॉ बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाकर बुद्ध वंदना, धम्म वंदना, संघ वंदना की गई एवं विजय घोष के नारे लगाते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। अंत में एक साथ सभी ने सलामी ली, बौद्ध समाज की तरफ से श्री सतीश गोंडाने द्वारा लोगों को संबोधित किया गया।
युद्ध था अन्याय और अपमान के खिलाफ
इस दौरान सभी ने कहा कि आइए आज के दिन सलाम करतें हैं। उन वीरों को जिन्होंने स्वाभिमान और आत्मसम्मान के लिए सबसे पहले लङाई , यह युद्ध था अन्याय और अपमान के खिलाफ 1 जनवरी 1818 एक ऐसा ऐतिहासिक दिन हैं। जब 500 वीर योद्धाओ को मौका मिला तो उन्होंने अपमान का बदला लिया, 20000 घुङसवार सैनिक 8000 पैदल सैनिक सहित बङी भीषण सेना को मात्र 12 घंटे में धूल चटा दी। आज उन महान वीर 500 सैनिकों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। कार्यक्रम में अजाक्स के अध्यक्ष एसबी इवनाती डॉ अंबेडकर समता विकास समिति के अध्यक्ष एसएल गेडाम डॉ पी आर चंदेलकर, बी एस दवंडे, दिनेश भावरकर एवं भीम सेना की ओर से शिवम पहाड़े, भीम आर्मी की ओर से विनीत पाटील, प्रहलाद मर्सकोले, अजय डेहरिया सभी महिला मंडल एवं सैकड़ों की संख्या में अजाक्स संगठन, बौद्ध समाज संगठन, भीम आर्मी के पदाधिकारी भीम सैनिक अंबेडकरवादी शामिल हुए ।