सरकार को ओबीसी जनगणना हेतु आगाह करने कोई अवसर नहीं छोड़ रही ओबीसी महासभा
बीते दिवस सौंपा गया 3 स्थानों पर ज्ञापन
सिवनी। गोंडवाना समय।
ओबीसी महासभा द्वारा जनगणना फार्मेट में ओबीसी का कॉलम बनवाने अपने निर्णायक आंदोलन के चलते सत्तापक्ष व विपक्ष सभी को ज्ञापन देकर आगाह किया जा रहा है कि जनगणना अधिनियम 1948 में आवश्यक संशोधन कर जनगणना 2021 में ओबीसी वर्ग की जनगणना कराई जाये। यदि ओबीसी वर्ग की जनगणना नहीं कराई जाती है तो ओबीसी समाज जनगणना का बहिष्कार करेगा, जिसकी जबाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।
सरपंच/सचिव के माध्यम से विधायकों को ज्ञापन सौंपने का सिलसिला होगा प्रारंभ
ओबीसी महासभा जिला प्रवक्ता योगेश सूर्यवंशी ने बताया कि 25 जनवरी से गांव स्तर से पंचायत सचिव/सरपंच के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक और सांसदों को ज्ञापन प्रेषित करने का सिलसिला पुन: शुरू होने वाला है। विधायकों को ज्ञापन प्रेषित करना विधान सभा सत्र शुरू होते तक याने 22 फरवरी तक चलेगा वहीं सांसदों को बजट सत्र द्वितीय चरण शुरू होते तक याने 8 मार्च तक चलेगा। साथ ही जिन सरकारी कार्यक्रमों माननीय सांसद व विधायक शामिल होंगे, उन्हें वहाँ की स्थानीय ओबीसी महासभा इकाई द्वारा उक्ताशय के ज्ञापन भी सौ़पे जायेंगे।
केंद्रीय मंत्री फग्ग्न सिंह कुलस्ते को सौंपा ज्ञापन
सिवनी जिले के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए लखनादौन पहुँचे केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फगग्न सिंह कुलस्ते को ओबीसी महासभा जिला अध्यक्ष (विधि प्रकोष्ठ) अधिवक्ता श्रीमती प्रीति गोल्हानी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रमुख रूप से संभागीय अध्यक्ष अधिवक्ता श्री उमेश गोल्हानी 'बंधु', महासचिव अधिवक्ता सुनील यादव, युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष संदीप पटेल, संगठन महामंत्री वीरेंद्र पटेल, अधिवक्ता यशवंत गोल्हानी मीडिया प्रभारी, राजेंद्र पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
कलारबांकी ग्राम में सांसद बिसेन व केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन
वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बंडोल-कलारबाँकी-कान्हीवाड़ा मार्ग के भूमिपूजन कार्यक्रम में कलारबाँकी ग्राम पहुँचे मंडला और बालाघाट-सिवनी सांसदद्वय श्री फग्गन सिंह कुलस्ते और ढालसिंह बिसेन को कलारबाँकी क्षेत्र ओबीसी महासभा द्वारा उक्त विषयक ज्ञापन दिया गया। इस ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगठन के उद्योग-व्यापार मोर्चा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र राय क्षेत्र संयोजक राजकुमार साहू (गुड्डू) जिला सचेतक विवेक राय, युवा मोर्चा क्षेत्र अध्यक्ष बसंत विश्वकर्मा, ब्लाक सोशल मीडिया प्रभारी देवव्रत राय (गोपी), युवा मोर्चा क्षेत्र संयोजक कमलेश साहू, सह संयोजक मनोज राय, आदि अनेक पदाधिकारियों के साथ जिलाकार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र सिंह (मोनू) राय व जिला युवा मोर्चा प्रवक्ता अनिल डम्भरे शामिल थे।
पूर्व कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन
इसी तरह तीसरा ज्ञापन पूर्व कृषि मंत्री श्री सचिन यादव को ओबीसी महासभा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद यादव द्वारा अपने साथियों के साथ सिवनी में दिया गया। सनावत विधायक अपने सिवनी प्रवास के दौरान आंदोलनरत किसानों के धरनास्थल पर पहुँचे थे।