कॉमन सर्विस सेंटर जाम क्षेत्रवासियों के लिए वरदान साबित-हिमांशु चौहान
सिवनी। गोंडवाना समय।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करते हए छोटे से गांव ग्राम जाम तहसील बरघाट ने अपनी क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है। जहां ग्राम व क्षेत्र के लोगो को शासकीय व स्वयं के जरूरी काम के लिए दूर दराज जाना पड़ता था, जिससे गरीब लोगो का पैसा और समय बर्बाद होता था।
ग्रामीणों को मिल रही ये सुविधाएं
संचालक हिमांशु चौहान बताते है कि ग्राम जाम में कॉमन सर्विस सेंटर खुलने से ग्राम में ही आसानी से सारी जरूरी सुविधा मिल रही है, जिसमे बैंक आॅफ महाराष्ट्र व यूनियन बैंक आॅफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र होने से गरीब जनता को जनधन खाता खोलने, 20 हजार पैसे निकालने, 50 हजार पैसा जमा करने की सुविधाएं उपलब्ध है व आयुष्मान कार्ड द्वारा 5 लाख का इलाज नि:शुल्क, मुख्यमंत्री कामगार स्ट्रीट वेंडर योजना से 10 हजार का लोन के आवेदन किया जा रहा है, आय /जाती मूलनिवासी प्रमाण पत्र, खसरा-नक्सा, फोटो कॉपी, पासपोर्ट फोटो, पेनकार्ड, आधार कार्ड, समग्र आईडी, बिजली बिल, रिचार्ज, आॅनलाइन फार्म प्रवेश पत्र, रिजल्ट, वोटर आईडी, प्रधानमंत्री फसल बीमा, पीएम डिजिटल साक्षरता मिशन अन्य आवश्यक कार्य सीएससी संचालक श्री हिमांशु चौहान व उनकी टीम द्वारा अधिक से अधिक लोगो तक सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके जिसके लिए हिमांशु चौहान ग्राम जाम में प्रयास किये जाते है। जिससे गरीब जनता को ग्राम में ही सारी सुविधाये बड़े आसानी से मिल जाती है। जिससे ग्राम जाम व क्षेत्र की जनता सुविधा पाकर संचालक हिमांशु चौहान व उनकी टीम को सहयोग व आशीर्वाद देते हुए क्षेत्र में सराहना करते है।