Type Here to Get Search Results !

बच्चों हमको गलत कामों और अन्याय का साथ नहीं देना है, इस बात को अपने जीवन मे लक्ष्य बना लें-दिनेश राय

बच्चों हमको गलत कामों और अन्याय का साथ नहीं देना है, इस बात को अपने जीवन मे लक्ष्य बना लें-दिनेश राय 

विधायक दिनेश राय ने किया सुभाषचंद्र बोस नेताजी की प्रतिमा का अनावरण


सिवनी। गोंडवाना समय।
 

नगर की शासकीय शैक्षणिक संस्था ई.एफ.ए. शास. नेताजी सुभाषचंद्र बोस उच्चतर माध्यमिक विघालय प्रांगण सिवनी में स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की 125 वीं जयंती पराक्रम दिवस के अवसर पर आयोजित नेताजी की प्रतिमा का अनावरण, अटल टिकरिंग लैव का शुभारंभ, कक्षा पत्रिकाओं का विमोचन, परिचर्चा एवं संक्षिप्त वृत्तचित्र प्रदर्शन का कार्यक्रम सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन के गरीमामय मुख्य आतिथ्य में 23 जनवरी 2021 शनिवार को किया गया। 

यहां नेताजी को याद करना मेरे लिए गौरव का क्षण




कार्यक्रम में पहुंचने पर स्काउट गाइडों द्वारा भव्य अगवानी की जाकर विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन का शाला परिवार द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। तत्पश्चात श्री दिनेश राय के करकमलों से महान क्रांतिकारी नेताजी की प्रतिमा का अनावरण, फीता काटवाकर लैब का शुभारंभ कराया गया। मंचीय कार्यक्रम मे विघालय की कक्षा पत्रिकाओं का विमोचन भी विधायक श्री दिनेश राय द्वारा किया गया। गरिमापूर्ण कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने उपस्थित जनों एवं विघालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्यारे बच्चों आज मुझे नेताजी के नाम को सुशोभित करने वाली संस्था नेताजी सुभाषचंद्र बोस उच्च. माध्यमिक विघालय प्रांगण मे आने का मौका मिला। यहां नेताजी को याद करना मेरे लिए गौरव का क्षण है। 

भाजपा हमेशा महापुरुषों की जयंती अवश्य मनाकर उन्हे याद कर नमन करती है


विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा महापुरुषों की जयंती अवश्य मनाती है और उन्हे याद कर नमन करती है। आज हम नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी द्वारा कही गयी अनेक बातों एवं उनके भारत देश के लिए दिये योगदान के बारे मे हम सुनते आये है कि आपने कहा था तुम मुझे खून दो मै तुम्हें आजादी दूंगा, भारत को द्वितीय विश्वयुद्ध में शामिल किये जाने का विरोध करने पर अंग्रेजों ने जेल मे डलवा दिया। तो आप वहां भूख हडताल पर बैठ गये। जिससे घबराकर अंग्रेजों ने जेल से रिहा कर दिया। ऐसी अनेक बाते कर उन्हे याद किया जाता है लेकिन बच्चों मै आपसे कहना चाहता हूं कि महान नेता जी कहते थे हमको गलत कामों और अन्याय का साथ नही देना है इस बात को अपने जीवन मे लक्ष्य बना लें। गलता बातों, कामों को सहना भी गुनाह है। 

पत्रिका विद्यार्थियों की सृजनात्मक प्रतिभा की होती है साक्षी 




विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि नेताजी की जयंती के अवसर पर विद्यालय परिवार मे शिक्षकों एवं विद्यार्थियो के साझा प्रयास से कक्षावार पत्रिका यूथ बिग्रेड का द्वितीय संस्करण का प्रकाशन भी किया जा रहा है । पत्रिका विद्यालयीन समय के अविस्मरणीय क्षणों को मूर्त रूप एवं विद्यार्थियों की सृजनात्मक प्रतिभा की साक्षी होती है जो शिक्षित, संस्कारित कर उन्हें श्रेष्ठ नागरिक बनाने का महत्वपूर्ण कार्य करती है। विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को मे हार्दिक बधाई देता हूं। 

वाटर कूलर व फर्नीचर की व्यवस्था कराने की बात कहा

इसके साथ ही विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने शाला परिवार की मांग पर छात्र-छात्राओं को साफ स्वच्छ  पेय योग्य पानी के लिए एक वाटर कूलर व 12 कक्षाओं के लिए फर्नीचर व्यवस्था कराने की बात कही। इस अवसर पर आलोक दुबे जी भाजपा जिलाध्यक्ष, श्रीमती प्रतीक्षा राजपूत जी जनपद अध्यक्ष, जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल बघेल, शाला प्राचार्य प्रेम नारायण वारेश्वा सहित शाला परिवार के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्रछात्राओं की गरिमामय उपस्थिति रही। 

छात्र/छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया


कार्यक्रम का संचालन विजय शुक्ला, अकीला खान, शिखा कार्तिकेय ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कन्या पूजन के अंतर्गत लावन्या धुर्वे, सानवी धुर्वे, अक्षिता बिसेन, प्रथमा धुर्वे, अनुष्का मिश्रा, निवेदिता डहेरिया का पूजन अर्चन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्वालेहा खान द्वारा देशभक्ति की प्रस्तुति हर्षिता सनोडिया,आदित्य दुबे, भूमिका नायक, पायल चौरसिया, नीलम परते ने दी गई। इस अवसर पर शाला के मेद्यावी छात्र/छात्राओं का सम्मान किया गया। इसके साथ ही जनशिक्षा केन्द्र अंतर्गत इंस्पायर अवार्ड से राज्य स्तर से चयनित छात्र/छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल, महेश गौतम एडीपीसी सहित प्राचार्य डी जी जैन, आभा सिंग, दानिश अख्तर, एम के सैयाम, अशोक वर्मा, जिला शिक्षा केन्द्र के एम.के.बघेल, सुनील राय, श्रवण साहू, पंकज तिवारी, आर.के.दुबे, राजेश राय, सहित विद्यालय सुधीर सिंह ठाकुर, विजय लक्ष्मी बिसेन, अंजना राय, रश्मि पाण्डेय, नंदकिशोर राहंगडाले, अभिलाश मिश्रा, सुनीता डहेरिया, राजेश्वरी धुर्वे, सचेन्द्र मिश्रा, राजकुमार डहेरिया, प्रीतमसिंह ठाकुर, शिवनाथ सिंह बघेल, राजेश श्रीवास्तव, अंजूला भलावी, समीना खान, पूजा पाण्डेय, विजय मेश्राम, शशि लखेरा, स्वालेहा खान, साबिर खान, टी.व्ही.शिव, शंकरलाल सनोडिया, डॉ.अब्दुल शफी खान, सादिक रूमबी, राजकिशोर दुबे, मीना गौर, सुनीता तिवारी, शाहिना परवीन, माया गढ़ेवाल, अंजूलता धुर्वे, शैलेन्द्र साहू, ख्याति बांगर, विन्ध्यबाला राजोरिया, नरेन्द्र सिंह बघेल, अनिल पलवार, राजेश बरमैया, शषांक बरमैया, हरो बाई उइके, मो.शारिक, मो.दानिश, भूमी तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.