प्रथम दमोह नगर आगमन पर प्रदेश मीडिया प्रभारी का भव्य स्वागत
दमोह। गोंडवाना समय।
गोंड समाज महासभा मप्र के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी कुंवर सुनील शाह ऐडाली का गोंड समाज महासभा जिला कमेटी दमोह के समस्त पदाधिकारियों ने भव्यता के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया और संगठन को विस्तार करने और युवाओं को समाज सेवा और राष्ट्र सेवा भाव की अलग जगाने के लिए कुंवर सुनील शाह प्रदेश मीडिया प्रभारी ने अपने विचार व्यक्त किए और सब का धन्यवाद व्यक्त किया और सब की बधाइयां स्वीकार कर उन्हें धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।
सुनील शाह ऐडाली बने प्रदेश मीडिया प्रभारी
गोंड समाज महासभा मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरू बी एस परतेर्ती की अनुशंसा पर मध्य प्रदेश गोंड समाज महासभा युवा प्रकोष्ठ का गठन किया। जिसमें दमोह जिला के सुनील शाह ऐडाली को प्रदेश मीडिया प्रभारी पद पर मनोनीत किया गया है। जिनके दमोह नगर प्रथम आगमन पर गोंड समाज महासभा जिला कमेटी दमोह के पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और उन्हें बधाई प्रेषित किया।
स्वागत के समय ये रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रदेश सह सचिव कौशल सिंह पोर्ते, जिला अध्यक्ष कंछेदी सिंह उरेती, संरक्षक जानकी प्रसाद मरावी, कार्यवाहक अध्यक्ष बलबीर सिंह मरावी, सचिव सीताराम सोयाम , राजाराम सोयाम,अनरत सिंह एडाली, राजेंद्र सिंह, महेश सिंह करपेती ब्लॉक अध्यक्ष जग्गन सिंह पहलवान, सह सचिव महेंद्र सिंह मरकाम भुमका संरक्षक शंकर सिंह तेकाम,भुमका महराज सिंह धुर्वे, कोदूसिह पट्टा, ब्लॉक अध्यक्ष लखन लखन सिंह मरकाम ब्लॉक अध्यक्ष भाईलाल ठाकुर, सचिव रामकुमार परस्ते, कार्यवाहक अध्यक्ष शंकर सिंह धुर्वे, ब्लाकाध्यक्ष शिवलाल धुर्वे, कार्यवाहक अध्यक्ष धीरज सिंह सरूता, सरपंच डेलनसिंह धुर्वे, सरपंच डोमन सिंह, बब्लूसिह, कमल सिंह, सहित अनेक पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।