कोविड वेक्सिनेशन की तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा
सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा बुधवार 6 जनवरी 2021 को स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिले में आवश्यक मेडिसिन, उसकी संधारण व्यवस्था, कोल्ड स्टोरेज तथा हितग्राहियों को टीकाकरण की सम्पूर्ण तैयारियों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने 8 जनवरी को गोपालगंज, छपारा तथा शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्र पर वेक्सिनेशन एक्टिविटी का पूर्व अभ्यास करने तथा अभ्यास दौरान प्राप्त त्रुटियों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को विकासखण्डवार माईक्रो प्लान बनाकर आवश्यक दवाईयां, कर्मचारियों नियुक्ति, उनका प्रशिक्षण तथा टीकाकरण केन्द्रों की स्थापना सहित अन्य तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।