नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्रतिमा अनावरण, पत्रिका विमोचन, लैब का शुभारंभ एवं होगी परिचर्चा
सिवनी। गोंडवाना समय।
स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता, पराक्रमी व्यक्तित्व के धनी नेता जी सुभाष चंद्र बोस का नाम पूरे विश्व में सम्मान के साथ लिया जाता है क्योंकि उन्होंने 7 जुलाई 1944 को महात्मा गांधी के लिये राष्ट्रपिता शब्द का प्रयोग किया। वहीं स्वामी विवेकानंद के उद्गार उठो, चलो आगे बढ़ो के संदेश को युवाओं के लिये प्रयोग करते हुए जनचेतना का संचार किया। इस वर्ष 23 जनवरी को उनकी 125 वीं जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस शाला में उनकी प्रतिमा का अनावरण 23 जनवरी को प्राता: 11.30 बजे से विधायक श्री दिनेश राय के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आलोक दुबे की अध्यक्षता में होने जा रहा है।
कार्यक्रम को पराक्रम दिवस का दिया गया नाम
यह कार्यक्रम जिलेवासियों के लिये इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन को कार्यक्रम को पराक्रम दिवस का नाम दिया गया है। जिसमें उनके नाम के अनुरूप शाला में अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ एवं शाला कक्षा पत्रिका का विमोचन किया जावेगा। कार्यक्रम के आयोजक प्राचार्य श्री पी एन बारेश्बा ने बताया कि जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोपाल सिंह बघेल एवं जनशिक्षा केन्द्र प्रमुख श्री जगदीश एड़पाचे सहित समस्त अधिकारियों की उपस्थिति में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के व्यक्तित्व कृतित्व पर परिचर्चा का आयोजन किया जावेगा। इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण एवं समाजसेवी क्षेत्र से जुड़े हुये लोगों का भी समावेश होगा जो कि इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ायेगा।