डिंडौरी में बड़ादेव गोंगों कार्यक्रम संपन्न
डिंडौरी। गोंडवाना समय।
श्री हेम सिंह पट्टा जिला सचिव, गोंड समाज महासभा जिला कमेटी डिंडोरी ने जानकारी देते हुये बताया कि गोंड समाज महासभा जिला कमेटी डिंडोरी द्वारा 3 जनवरी 2021 को बड़ादेव गोंगो कार्यक्रम संपन्न हुआ। गोंड समाज महासभा जिला कमेटी डिंडौरी द्वारा आयोजित बड़ादेव गोंगो कार्यक्रम कलेक्ट्रेट तिराहा रेस्ट हाऊस के नीचे डिंडोरी में किया गया।
क्षेत्रिय विधायक ओमकार मरकाम हुये शामिल
जिसमें क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री श्री ओंकार सिंह मरकाम, श्री धरम सिंह मसराम पूर्व विधायक व जिला अध्यक्ष गोंड समाज महासभा जिला कमेटी डिंडोरी, दान सिंह मरावी प्रदेश उपाध्यक्ष गोंडी भूमका, सहित सभी जिला नगर ब्लाक सर्किल कमेटी के पदाधिकारी, सदस्यगण सहित सगाजन शामिल हुये।