पुराने टायर, प्लास्टिक, बाटल, मटके और वेस्टेज मटेरियल से दे रहे स्वच्छता का संदेश
कलेक्टर डॉ राहूल हरिदास फटिंग ने किया निरीक्षण
मोरेश्वर तुमराम प्रबंध संपादक
मो.नं.-9303375859
सिवनी। गोंडवाना समय।
नगर पालिका परिषद सिवनी द्वारा तैयार किये जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत मॉडल का अवलोकन 23 जनवरी 2021 को कलेक्टर डॉ राहूल हरिदास फटिंग द्वारा किया गया। यहां यह उल्लेखनीय है कि सिवनी नगरीय क्षेत्र के कुछ ऐसे स्थान थे, जहां पूर्व में गंदगी एवं कचरा का ढेर लगा रहता था। वहां पर स्वच्छता का संदेश देने के लिये नगर पालिका परिषद सिवनी द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत ऐसे 10 स्थानों को चिन्हांकित किया गया है।
कम लागत पर नगर पालिका ने तैयार करवाया मॉडल
ऐसे स्थानों पर नगर पालिका परिषद सिवनी द्वारा बहुत ही कम लागत में पुराने टायर, प्लास्टिक, बाटल, मटके इत्यादि वेस्टेज मटेरियल का उपयोग कर स्वच्छता का संदेश देने व आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिये मॉडल तैयार किया जा रहा है जिनका निरीक्षण कलेक्टर द्वारा किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी नगरीय प्रशासन विभाग सिवनी श्री अभिजीत पचौरी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिवनी श्री नवनीत पांडे, सब इंजीनियर सुश्री वंदना मरकाम एवं अन्य स्टाफ की मौजूदगी में कलेक्टर द्वारा नगर पालिका द्वारा तैयार किये जा रहे मॉडल का अवलोकन किया गया।