मुख्यमंत्री ने महिला जनजागरूकता अभियान का ''सम्मान'' का किया शुभारंभ
सिवनी। गोंडवाना समय।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा मंगलवार 11 जनवरी को भोपाल मिंटो हाल से महिला जन जागरूकता अभियान "सम्मान" कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम में सम्मान पुस्तिका का विमोचन एवं शुभंकर का अनावरण किया।
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक सहित अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा उक्त कार्यक्रम का लाईव देखा व सुना गया । मुख्यमंत्री द्वारा आॅनलाईन वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिला अपराधों की रोकथाम हेतु बेहतर कार्य करने वाले व्यक्तियों की चर्चा कर उनका उत्सावर्धन किया साथ ही सभी पुलिस अधिकारियों को महिलाओं के विरूद्ध हुए अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।