तेज बारिश में पक्की सड़क हुई थी क्षतिग्रस्त, अभी तक नहीं हो पाई मरम्मत
मुख्यमंत्री व कलेक्टर के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं अधिकारी
अजय नागेश्वर संवाददाता
उगली। गोंडवाना समय।
केवलारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उगली से लगभग 3 किलोमीटर दूर वैनगंगा नदी के सामने पक्की सड़क अत्यधिक बारिश होने के कारण क्षतिग्रस्त हुई थी। लगभग 5 महीने से अधिक समय हो गया है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। हम आपको बता दें अगस्त के महीने में अत्यधिक बारिश हुई थी जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया था। अनेको मकान गिरे थे और सबसे ज्यादा बारिश सिवनी जिले में हुई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री व कलेक्टर ने भी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य कराये जाने की बात कहा था। वहीं चांगोटोला-उगली मार्ग गंगा नदी पुल के सामने पक्की सड़क अत्यधिक बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। ये सड़क सिवनी एवं बालाघाट जिला को जोड़ती है। रात-दिन सड़क चलती है एवं आवाजाही करने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अब तक क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत नहीं की गई है।
गोंडवाना समय ने 31 अगस्त के अंक में उठाया था मुद्दा
तेज बारिश में पक्की सड़क हुई थी क्षतिग्रस्त इस समस्या को गोंडवाना समय समाचार पत्र द्वारा 31 अगस्त 2020 के अंक में प्रमुखता से शासन-प्रशासन सरकार, जनप्रतिनिधियों के ध्यानाकर्षण के लिए उठाया गया था। प्रचार-प्रसार के लिए समाचार पत्रों का सहारा लेने वाले संबंधित विभाग व जनप्रतिनिधिगण क्षेत्रीय एवं ज्वलंत समस्याओं के विषय में संज्ञान नहीं लेते हैं। विभागीय स्तर पर संज्ञान ना लेना आदत सी बन गई है।