Type Here to Get Search Results !

आप जितना ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई मे ध्यान देंगी, आपका उतना ही भविष्य होगा उज्ज्वल-दिनेश राय

आप जितना ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई मे ध्यान देंगी, आपका उतना ही भविष्य होगा उज्ज्वल-दिनेश राय 

विधायक उर्दू स्कूल व एमएलबी स्कूल के कार्यक्रम में हुये शामिल 




सिवनी। गोंडवाना समय। 

विधानसभा क्षेत्र सिवनी के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन नगर के मुख्य आतिथ्य में 8 जनवरी 2021 दिन शुक्रवार को प्राता: 10.30 बजे शासकीय ऊर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी में आयोजित छात्राओं को स्कूल बैग, किताब, प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विधायक श्री दिनेश राय के विद्यालय आगमन पर छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा प्राचार्य श्री नासिर मोहम्मद सिददीकी के नेतृत्व में स्वागत व शाल-पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया। उक्त अवसर पर विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने छात्राओं व उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए छात्राओं की मांग पर विद्यालय की मरम्मत, फर्शीकरण व पानी हेतु बोर में मोटर लगवाने की बात कही। 

स्वेटर वितरण कार्यक्रम में पहुंचे एमएलबी स्कूल 

इसके पश्चात सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन दोपहर 12 बजे से स्थानीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी में आयोजित स्वेटर वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे। जहां पर विद्यालय की छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्कूल के मुख्य द्वार पर आगवानी करते हुए मंच तक लेकर पहुंचे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम छात्राओं ने सरस्वती वंदना की। तत्पश्चात विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन


द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। 

अर्मता त्रिवेदी ने किया सिवनी जिले का नाम गौरवांवित 

कार्यक्रम विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य श्रीमती पी एम सिंग सहित शाला परिवार द्वारा मुख्य अतिथि श्री दिनेश राय के साथ ही समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इसके साथ ही प्रसिद्ध टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति मे सिवनी का प्रतिनिधित्व करने वाली नगर की प्रतिभावान कु. अम्रता त्रिवेदी का सम्मान किया गया। इस दौरान श्री दिनेश राय मुनमुन ने छात्राओं से अपने मार्गदर्शन रूपी शुभकामना संदेश में कहा कि बालिकाएं हमारी बहने आज किसी से पीछे नहीं है, जिसका उदाहरण अमृता त्रिवेदी के रुप में आज आप सब के सामने है। जिसकी दृण इच्छा शक्ति लगन ने 7 साल बाद ही सही प्रसिद्ध शो में पहुंचकर अपनी प्रतिभा के दम पर पुरुस्कार जीतकर सिवनी जिले का नाम गौरान्वित किया है लेकिन इसके पीछे उनकी माता जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है, जिन्होने इसका लालन-पालन अच्छे से किया।

आप वह शक्ति हो जो लोगों को संस्कारित बनाती हो

आप सबको भी इसी तरह मेहनत कर मन लगाकर पढ़ाई करनी है। आप वह शक्ति हो जो लोगों को संस्कारित बनाती हो। एक कन्या के समाज में कई रुप होते है वह अनजाने घर पर पहुंचकर लोगों को संस्कारित बनाने का काम बखूबी निभाती है। आप जितना ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई मे ध्यान देंगी आपका उतना ही उज्वल भविष्य होगा। इसके पश्चात विधायक श्री दिनेश राय ने छात्राओं की मांग पर व्हालीबाल मैदान का सीमेन्टीकरण कराने अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति किये जाने की बात कही।

स्कूल के स्टॉफ सहित भाजपा पदाधिकारी रहे मौजूद 


इस अवसर पर मुख्य रुप से श्री आलोक दुबे जिलाध्यक्ष भाजपा एवं सर्वश्री एडवोकेट विनोद सोनी, अभिषेक दुबे नगराध्यक्ष, संजय सोनी नगराध्यक्ष भाजपा, साजिद खान, प. हरीश तिवारी, एहफाज खान, मनीष मोनू मिश्रा, शंकर माखीजा, आशीष मानाठाकुर, अनूप मिश्रा जी, सुनील राय बीआरसी, अरुण राय बीएसी, शाला प्राचार्य श्रीमती  पीएम सिंग जी, कपिल बघेल, राजेश जैन, मुकेश नेमा, जनशिक्षक, अनीता झारिया,  खलीकुज्जमा सहर, श्रीमती तनवीर जहां, श्रीमती मुक्ता जैन, श्रीमती नफीस फातिमा, श्रीमती आरती पांडे, श्रीमती रुबीना खान, श्रीमती अश्वर जहां, श्री साधना जैन, श्रीमती काजमी बेगम, श्रीमती सीमा सोनी, रफीक अंसारी, श्रीमती सुनीता ओसवाल, श्रीमती शमसुन खान, वहीद खान,  अकील खान, श्रीमती शफीना बेगम, श्रीमती अस्मा खान, श्रीमती शायरा खुर्शीद, पंकज तिवारी, अमिता बागरे, नीलेश उपाध्याय, राजीव भगत प्रदीप वर्मा, देवेंद्र चौधरी, अनिल साकूरे, श्रीमती भारती पांडे, प्रहलाद सिंह धुर्वे, ब्रजमोहन बघेल, भागवत देशमुख, ज्ञानलाल साहू आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं की गरीमामय उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.