नगर पालिका को जलावर्धन के लिए नागरिक मोर्चे ने दिया अल्टीमेटम
15 जनवरी तक नए कनेक्शन में पानी नहीं आया तो नागरिक करेंगे आंदोलन
सिवनी। गोंडवाना समय।
2016 में पूरी होने वाली जलावर्धन योजना आज भी अधूरी है, नगरपालिका ने नागरिकों से करोड़ो रुपए वसूल लिए हैं लेकिन कनेक्शन लगने के डेढ़ साल बाद भी जनता पानी के लिए तरस रही है। आज दिनांक 6 जनवरी बुधवार को शेखर यादव कॉलोनी शहीद वार्ड के निवासियों ने गौरव जायसवाल के नेतृत्व में नागरिक मोर्चे के साथियों के साथ नगर पालिका को लिखित में अल्टीमेटम दे दिया गया है कि 15 जनवरी तक यदि नए कनेक्शन में पानी नही आया तो नागरिक आंदोलन के लिए विवश होंगे। नागरिकों ने विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन से भी मुलाकात कर जल समस्या से पुन: अवगत कराया, शेखर कॉलोनी के नागरिक पहले भी सिवनी विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत करा चुके हैं लेकिन अब तक कोई नतीजा नही निकला है।
किदवई वार्ड के नागरिक भी भयंकर जल समस्या से जूझ रहे
नागरिकों से चर्चा के दौरान सिवनी विधायक की उपस्थिति में जनता ने बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर नए पानी के कनेक्शन के पैसे पटाये हैं फिर भी उन्हें दो किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। सीएमओ द्वारा नागरिकों को आश्वस्त कराया गया है कि दो दिनों के अंदर नागरिकों को जानकारी से अवगत कराया जाएगा और एक स्पष्ट तारीख दी जाएगी कि पानी कब तक मिलने वाला है। पूरे शहर में लगभग सात हजार से ज्यादा कनेक्शन बंट चुके हैं, लेकिन सभी चौबीस वार्डों में पेयजल की यही स्थिति है। किदवई वार्ड के नागरिक भी भयंकर जल समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन अब तक कोई भी ठोस समाधान नही निकल पाया है। अब समय है कि जलावर्धन योजना के नए कनेक्शन में जनता को पानी दिया जाने लागे अन्यथा जनता के पास आंदोलन के सिवा कोई और विकल्प नही बचेगा।