मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अजजा शासेवि संघ शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि होंगे
23 जनवरी को रायपुर में होगा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह
छत्तीसगढ़। गोंडवाना समय।
अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ नवनिर्वाचित प्रांतीय पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन की अध्यक्षता, श्री मनोज मंडावी उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा, श्री कवासी लखमा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, श्री अमरजीत भगत मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, श्रीमती अनिला भेड़िया मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, श्री चिंतामणि महाराज संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, श्री एस.पी. शोरी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़, श्री इंद्र शाह मंडावी संसदीय सचिव, श्री यू डी मिंज संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के विशेष आतिथ्य में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आॅडिटोरियम साइंस कॉलेज परिसर रायपुर में दिनांक 23 जनवरी 2021, दिन -शनिवार समय प्रात: 11:00 बजे से आयोजित है।
पदोन्नति में आरक्षण के संबंध में मुख्यमंत्री से हुई चर्चा
इस हेतु संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन श्री शिशुपाल शोरी एवं विधायक अंतागढ़ श्री अनूप नाग के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के नवनियुक्त पदाधिकारीगण मान मुख्यमंत्री छ ग शासन से सौजन्य भेंट कर शपथ ग्रहण में आतिथ्य स्वीकार करने का अनुरोध किया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया गया। इसके साथ ही पदोन्नति में आरक्षण के सम्बन्ध में चर्चा की गई । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा पिंगुआ कमेटी को अविलम्ब प्रस्तुत करने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित करने का आश्वासन दिया गया एवं हाईकोर्ट में तदाशय की सुनवाई दिनांक 27 जनवरी को होने के बारे में भी अवगत कराया गया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर नवनियुक्त प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव, उपाध्यक्ष कमलेश ध्रुव, सदे सिंह कोमरे, महासचिव श्री मोहन लाल कोमरे, कोषाध्यक्ष श्री एन आर चंद्रवंशी, सचिव जय सिंह राज, जयपाल सिंह ठाकुर, सयुंक्त सचिव श्री सहदेव ठाकुर, श्री संदीप सिंह पैकरा, जीवन लाल ध्रुव, विधि सलाहकार श्री एम आर ध्रुव,जिलाध्यक्ष धमतरी श्री जीवराखन मरई, रायपुर जिलाध्यक्ष श्री नेपाल सिंह सिदार, जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार श्री राम ध्रुव, जिलाध्यक्ष गरियाबंद श्री भाग सिंह ठाकुर, मोतीलाल ध्रुव, लखन जुर्री, कैलाश नेताम, राजेश वरकडे, हेमंत ध्रुव, डॉ डीके नेताम, वेद ध्रुव उपस्थित थे।