आपने एक सच्चे और अच्छे पड़ोसी धर्म को निभाया, सिवनी से मण्डला को चतुष्गामी मार्ग बनाने की मांग
सिवनी। गोंडवाना समय।
केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग भारत सरकार श्री नितिन गडकरी से केवलारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री राकेश पाल सिंह ने मुलाकात किया। इस दौरान केवलारी विधायक श्री राकेश पाल सिंह ने केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि दोस्त बदले जा सकते हैं पर पड़ोसी नहीं, आपने एक सच्चे पड़ोसी और अच्छे पड़ोसी धर्म को निभाया है। आपने हमारी फोरलेन सिवनी जिले की लाइफ लाइन बनाकर हमें दी है। हम सभी सिवनी जिले के निवासी और आने वाली पीढ़ियां आपकी आभारी रहेगी।
केवलारी विधायक के आग्रह को जल्द पूरा कराने का दिया आश्वासन
इसके साथ ही केवलारी विधाायक श्री राकेश पाल ने केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से विधानसभा क्षेत्र केवलारी क्षेत्र में सिवनी से मंडला मार्ग को चतुष्गामी मार्ग बनाने का आग्रह किया। केवलारी विधायक द्वारा की गई उक्त मांग पर केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा विधायक के आग्रह को गंभीरता से लेते हुये जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक श्री राकेश पाल के साथ भाजपा सिवनी पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम तिवारी, सिवनी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, नवनीत ठाकुर, लालू राय, शुभम राजपूत, रामगोपाल जायसवाल मौजूद रहे।