दिव्यांगों से बस परिचालक वसूल रहे पूरा किराया
सिवनी। गोंडवाना समय।
सिवनी दिव्यांगों को किराए में शासन द्वारा रियायत दी जाती है। परिवहन विभाग बकायदा दिव्यांग कार्ड बनाकर देता है लेकिन बस संचालक इस कार्ड को नजरअंदाज कर दिव्यांगों से पूरा किराया वसूलते हैं। जिले के ग्राम ईन्दाबाड़ी के योगेश उर्फ बिट्टू पिता स्वर्गीय कोमल अर्जुनवार ने परिवहन आयुक्त, सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण की जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी डूंडा सिवनी से इस मामले की लिखित शिकायत की गई है।
बस कंडक्टर ने गलत भाषा का प्रयोग किया
शिकायत में उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को वे भोमा से सिवनी सत्यम ट्रैवल्स बस क्रमांक एमपी 22 पी 7774 से आ रहे थे। टिकट लेते समय उन्होंने आरटीओ द्वारा बनाया गया दिव्यांग कार्ड बताकर किराए में रियायत देने की बात कही। बस कंडक्टर ने गलत भाषा का प्रयोग करते हुए रियायत देने से मना कर दिया। कंडक्टर ने 25 रुपए की रसीद बनाकर थमा दी। यात्री योगेश ने परिवहन आयुक्त एवं समस्त संबंधित विभाग से उचित कारवाई किए जाने की मांग की हैताकि आगामी भविष्य में किसी भी दिव्यांग भाई-बहनों के साथ टिकट कंडक्टर के द्वारा अभद्र व्यवहार ना किया जाए।